प्रशासन ने 72 घंटे के लिए बंद कराया बीहट बाजार

बीहट (बेगूसराय) : राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव बीहट बाजार निवासी कपड़ा व्यवसायी 42 वर्षीय प्रवीण पोद्दार की मौत कोरोना से होने की चर्चा हर जगह जोरों पर है। परंतु, जिला प्रशासन और बरौनी पीएचसी प्रभारी डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि जांच रिपोर्ट जब तक आ नहीं जाता है, तब तक यह नहीं कह सकते हैं कि उनकी मौत कोरोना से हुई। परंतु, सूत्रों की मानें तो राजद नेता प्रवीण पोद्दार की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की पहल पर मृतक की पत्नी सहित उनके भाई एवं नौ लोगों को जांच के लिए शुक्रवार को बरौनी पीएचसी एंबुलेंस से ले जाया गया। बाकी लोगों की भी जांच की प्रक्रिया चल रही है। सभी लोगों को होम क्वारंटाइन में रहने का निर्देश दिया गया है। केवल दवा दुकानें खुली रहेगी


राजद नेता प्रवीण पोद्दार की मौत कोरोना से होने की खबर आग की तरह फैलते ही बीहट बाजार सहित बीहट नगरवासी काफी दहशत में हैं। शुक्रवार को सदर एसडीओ संजीव कुमार चौधरी के निर्देश पर बरौनी सीओ सुजीत सुमन, एफसीआइ ओपी प्रभारी राजीव रंजन कुमार ने भाकपा अंचल मंत्री रामरतन सिंह, नगर परिषद बीहट के पूर्व मुख्य पार्षद राजेश कुमार टूना, प्रहलाद सिंह, रामकृष्ण, टीम प्रियम के संयोजक प्रियम कुमार, भारतीय सबलोग पार्टी के जिलाध्यक्ष सिटू कुमार सिंह, वीरेंद्र कुमार सिंह, प्रभात किशोर, पंकज कुमार सिंह फलहारी बाबा आदि ने स्थानीय प्रशासन से बात कर शुक्रवार से रविवार तक बीहट बाजार की सभी दुकानों को बंद करने का निर्णय लिया। सिर्फ मेडिकल की दुकानें खुली रहेगी। फल, सब्जी वालों को ठेला पर गांव व मोहल्ले में जाकर बेचने का निर्देश दिया गया। ओपी प्रभारी ने कहा कि दुकान खोलने पर जुर्माना के साथ ही मामला दर्ज कर जेल भेज दिया जाएगा। इधर बरौनी सीओ, एफसीआइ ओपी प्रभारी के साथ जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा बीहट बाजार को पूरी तरह से बंद रखने के आह्वान के बाद भी फुटकर विक्रेता, फल, सब्जी सहित अन्य दुकानदार दुकान खोले हुए हैं।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार