पुडुचेरी में बंधक बने मजूदरों को प्रशासन ने कराया मुक्त

अररिया। पुडुचेरी के स्टील फैक्ट्री में अररिया जिला अंतर्गत सिमराहा क्षेत्र के मजदूरों के जबरन फंसे होने की सूचना पर जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने तुरंत एक्शन लिया। उन्होंने तमिलनाडू के पुडुचेरी के प्रशासन से समन्वय स्थापित कर उन्हें बंधक बने मजदूरों को मुक्त कराकर तत्काल सरकारी आवास में ठहराया गया है।सभी प्रवासी मजदूरों के लिए रेलवे टिकट का इंतजाम किया जा रहा है। डीएम ने बताया कि टिकट कंफर्म होने के पश्चात उन्हें पुडुचेरी से चेन्नई और फिर वहां से अररिया लाने की कार्रवाई की जा रही है। रेलवे टिकट कंफर्म होने तक के लिए उन्हें संबंधित प्रशासन द्वारा सरकारी आवास में ठहराया गया है। साथ ही साथ स्थानीय प्रशासन द्वारा हर संभव सहायता समय पर मुहैया करायी जा रही है। फंसे हुए प्रवासी श्रमिकों को अपने गृह जिला अररिया लाने के लिए जिला प्रशासन अररिया द्वारा लगातार संपर्क बनाए हुए हैं। इसलिए घबराने की कोई जरूरत नहीं है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार