मुख्यमंत्री ने योजनाओं को पारदर्शिता के साथ आम लोगों तक पहुंचाया : आरसीपी सिंह

सारण। अमनौर विधानसभा क्षेत्र में जदयू की वर्चुअल रैली पूर्व विधायक कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह की अध्यक्षता में सांसद राजीव प्रताप रूडी के आवासीय परिसर स्थित सभागार में शुक्रवार को की गई । रैली को संबोधित करते हुए जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह राज्य सभा सांसद आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के हर कोने में न्याय के साथ विकास हुआ है । 15 साल का बदहाल बिहार आज खुशहाल हैं। सारण जिला में प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य किया गया है। जेपी एवं कुंवर सिंह सेतु सारण के लिए विशेष भेंट हैं। सड़कों का जाल ,घर घर पेयजल की आपूर्ति ,24 घंटे बिजली आपूर्ति, शराब बंदी जैसी कई योजनाएं नीतीश कुमार ने पारदर्शिता के साथ जन तक पहुंचाने का काम किया है। आगामी विधानसभा चुनाव में पुन: राजग गठबंधन की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी। कार्यकर्ता अभी से चुनाव में लग जाएं एवं सरकार की उपलब्धियों को घर घर पहुंचाएं । वर्चुअल रैली को इसके अलावा मंत्री संतोष निराला , सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवशी , विधायक नीरज कुमार,अभय कुशवाहा ने संबोधित कर पार्टी की उपलब्धियों, नीतियों से अवगत कराया । अमनौर के पूर्व विधायक कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह ने कहा कि अमनौर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए मैं लगातार प्रयासरत रहा हूं। इस मौके पर जिला पार्षद प्रतिनिधि पप्पू सिंह, प्रखंड जदयू अध्यक्ष राजकुमार कुशवाहा, पूर्व सरपंच बबलू सिंह , राजेश सिंह ,प्रभुनाथ चौहान, दिनेश साह ,पवन सिंह , महमूद आलम, मुकेश सिंह, सुरजीत सिंह ,जमील अख्तर, विजय प्रसाद, दीपक कुमार सिंह मौजूद थे ।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार