कोरोना वायरस से एक और व्यक्ति की हुई मौत, मरने वालों की कुल संख्या हुई 11

बेगूसराय : जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। शुक्रवार को 29 और नए व्यक्ति जहां संक्रमित पाए गए, वहीं संक्रमित एक व्यक्ति की मौत भी हो गई। कोरोना वायरस से शुक्रवार को मरने वाले व्यक्ति तेघड़ा प्रखंड के शोकहरा पंचायत-2 के रहने वाले थे। जिनकी मौत दरभंगा मेडिकल कॉलेज, दरभंगा में इलाज के दौरान हो गई। डीएम अरविद कुमार वर्मा ने कहा कि शुक्रवार को नए संक्रमित पाए गए सभी व्यक्तियों की जांच रेपिड एंटिजेन किट के माध्यम से की गई जांच में पॉजिटिव आया है। उन्होंने कहा कि संक्रमितों के संबंध में निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत कार्रवाई की जा रही है। शुक्रवार को मिले 29 नए संक्रमित व्यक्तियों के साथ जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या 1263 हो गई है। 833 संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और यहां एक्टिव मामले 419 हैं। कोरोना वायरस से जिले में अब तक 11 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। डीएम ने कहा कि जिले के 260 संक्रमित व्यक्तियों को होम आइसोलेशन में रहने की अनुमति दी जा चुकी है।

प्रशासन ने 72 घंटे के लिए बंद कराया बीहट बाजार यह भी पढ़ें
कोरोना वायरस की जांच के लिए जिले से अब तक 13 हजार 607 व्यक्तियों का सैंपल जांच के लिए पटना भेजा गया, जिसमें से 13 हजार 470 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। प्राप्त रिपोर्ट में से 12 हजार 207 व्यक्तियों के सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि 137 व्यक्तियों के सैंपल की रिपोर्ट प्रतीक्षित है। डीएम ने किसी भी व्यक्ति में कोरोना वायरस का लक्षण पाए जाने पर तुरंत प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में संपर्क कर अपनी जांच कराने का अनुरोध लोगों से किया है। साथ ही कोरोना वायरस से संबंधित सूचना प्राप्त करने एवं चिकित्सकीय परामर्श व सुविधा प्राप्त करने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 06243- 222835 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने लोगों से मास्क का प्रयोग करने, नियमित अंतराल पर साबुन-पानी से हाथ धोते रहने, शारीरिक दूरी का अनुपालन करने की अपील भी की।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार