लॉकडाउन उल्लंघन मामले में तीन को जेल

मोतिहारी । लॉकडाउन उल्लंघन मामले में शुक्रवार को छतौनी थाना पुलिस ने दो वाहनों को जब्त कर तीन लोगों को जेल भेज दिया है। छतौनी थाना के पुलिस निरीक्षक मुकेशचंद्र कुमर ने बताया है कि वाहन जांच के दौरान दो वाहनों को जब्त किया गया, जिसमें कार सवार तीन लोगों को जेल भेज दिया गया है। वहीं वाइक सवार दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई। इधर नगर थाना की पुलिस ने 54 वाहनों से 27 हजार का जुर्माना वसूल किया है। छतौनी के मछली बाजार के पास एक सिलवर रंग की कार को पुलिस ने रोका। कार का शीशा बंद था, जिसमें तीन लोग सवार थे। कार की कागजात मांगने पर सवार लोगों ने नहीं दिखाया। कार सवार तीनों लोगों ने अपने सत्यापन में कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया। इस बीच उन्होंने एक कार्ड दिखाया जिस पर अभय कुमार लिखा था और उसकी वैधता भी समाप्त हो चुकी थी। जबकि कार सवार लोगों ने अपना नाम वेद प्रकाश, राहुल कुमार व सेराज देव पासवान बताया। वहीं बरियारपुर के पास से एक बाइक को जब्त किया गया जिस पर लॉकडाउन उल्लंघन की प्राथमिकी दर्ज की गई व वाइक सवार दोनों से पूछताछ के बाद जमानज पर रिहा कर दिया गया।

आधा दर्जन मोहल्ले बांस-बल्ले से बंद यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार