गड्ढे में डूबने से अधेड़ की मौत, मुआवजे के लिए जाम

बलिया (बेगूसराय) : बलिया थाना क्षेत्र के एनएन 31 स्थित बड़ी बलिया विश्वकर्मा मंदिर के पीछे रात्रि में पानी से भरे गड्ढे में डूबने से एक 45 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई। मृतक की पहचान फतेहपुर पंचायत के सदानंदपुर निवासी शैलेन्द्र मोची के रूप में की गई। घटना के संबंध में फतेहपुर के सरपंच नित्यानंद सिंह ने बताया कि मृतक गुरुवार की शाम अपनी पुत्रवधू को उसके मायके थाना क्षेत्र के पोखरिया से पहुंचाकर एनएच 31 स्थित विश्वकर्मा मंदिर के पीछे से पगडंडी पकड़कर घर लौट रहे थे। इसी बीच विश्वकर्मा मंदिर के पीछे पानी से भरे गड्ढे में फिसलकर कर चले जाने से डूबने से उनकी मौत हो गई। देर रात तक मृतक के घर वापस नहीं आने पर स्वजनों द्वारा काफी खोजबीन की गई। शुक्रवार की सुबह जब बड़ी बलिया के लोग उस ओर गए तो गड्ढे में तैरता शव देखा। इसकी जानकारी मृतक के स्वजनों तक पहुंची। शव बाहर निकालने के बाद स्वजनों ने पहचान की और मुआवजे की मांग को लेकर विश्वकर्मा मंदिर के समीप एनएच 31 जाम कर धरना पर बैठ गए। जाम की सूचना मिलते ही बलिया बीडीओ विकास कुमार, थानाध्यक्ष राजेश कुमार राय एवं पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे एवं स्वजनों को समझा कर जाम समाप्त कराया। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया। पंचायत के मुखिया रमाकांत यादव द्वारा दाह संस्कार के लिए कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये मृतक के पुत्र को दिया।

प्रशासन ने 72 घंटे के लिए बंद कराया बीहट बाजार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार