कोविड-19 अब छुप नही सकता! IIT मद्रास ने लांच किया यह यंत्र

कोरोना के बढ़ते मामले भारत की मुश्किलो में लगातार इजाफा कर रहे है, ऐसे में भारत ने टेस्टिंग को और तेज कर दिया है। भारत हर तरह से कोरोना को मात देने की कोशिश कर रहा है। इसमे सहायता करने के लिए लिए भारतीय लोग और निजी संस्थान भी नई-नई तरकीबे सुझा रहे है। 'हिंदुस्तान टाइम्स' के मुताबिक आईआईटी मद्रास ने कलाई के लिए बेंड लांच किया है।

कोरोना बैंड के कार्य
आईआईटी मद्रास ने हाथ में बांधने वाले इस बैंड को कोरोना के लक्षण पहचानने के लिए लांच किया है। इस बैंड में दिए गए ट्रैक्टर के द्वारा इससे ब्लूटूथ एम्बेड किया जा सकता है। बैंड ऑपरेट करने के लिए मिऊस एप का इस्तेमाल किया जा सकता है। कोरोना बैंड आरोग्य सेतु एप से लिंक करके कोविड कन्टेनमेंट जोन का पता लगाने में भी सहायक है।
कोरोना बैंड की कीमत
इस बैंड की कीमत आपके होश उड़ा सकती है। बैंड की मार्किट वैल्यू 3500 तक हो सकती है। जो 70 देशो के बाजरो में अगस्त तक पहुचाई जा सकती है।

अन्य समाचार