ट्रिपल रियर कैमरे के साथ लॉन्च हुआ ये दमदार स्मार्टफोन, जानिए कीमत और फीचर्स

नयी दिल्ली। चीन में शनिवार को Vivo Y51s स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा और 4,500mAh की दमदार बैटरी दी गई है। चीन में लोग इस फोन को 29 जुलाई से खरीद सकेंगे।

इतनी होगी कीमत
कंपनी ने Vivo Y51s स्मार्टफोन की कीमत लगभग 19,100 रुपये रखी है। ग्राहक इस फोन को ब्लैक, वाइट और ब्लू में खरीद सकेंगे।
ये हैं फोन के फीचर्स
Vivo Y51s स्मार्टफोन में 6GB LPPDR4x रैम, 128GB स्टोरेज मिलेगा। साथ ही इस फोन में 48MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। जबकि फ्रंट कैमरे की बात करें तो 8MP होल-पंच सेल्फी कैमरा होगा।
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला Vivo Y51s एंड्रॉयड 10 बेस्ड Funtouch OS 10.5 पर चलता है। इसमें 6.53-इंच फुल-HD+ (1,080×2,340 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दिया गया है। फोन की बैटरी 4,500mAh की है और यहां 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है।
कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS, माइक्रो-USB पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट मौजूद है। यहां फिंगरप्रिंट सेंसर साइड माउंटेड है।

अन्य समाचार