OnePlus Nord vs Samsung Galaxy A51: स्पेसिफिकेशन्स और कीमत की तुलना

वनप्लस ने किफायती हैंडसेट को प्रीमियम दाम में लॉन्च कर दिग्गज सैमसंग को टक्कर देने की तैयारी कर ली है। आइये आपको बताते हैं नया वनप्लस नॉर्ड किस तरह सैमसंग गैलेक्सी ए51 को चुनौती देता है।navbharat-times    नई दिल्लीवनप्लस ने इस हफ्ते अपना मोस्ट-अवेटेड किफायती हैंडसेट OnePlus Nord लॉन्च कर दिया। वनप्लस नॉर्ड में बहुत सारे स्पेसिफिकेशन्स फ्लैगशिप वनप्लस 8 वाले ही हैं। वनप्लस नॉर्ड में 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ एमोलेड डिस्प्ले है। इसमें दो सेल्फी कैमरे, 48 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा और 30T फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट मिलता है।

वनप्लस नॉर्ड एक प्रीमियम हैंडसेट है जिसे किफायती दाम में लॉन्च किया गया है। नए वनप्लस फोन को बाजार में सैमसंग गैलेक्सी ए51 और रेडमी के20 प्रो से होती है। सैमसंग गैलेक्सी ए51 और वनप्लस नॉर्ड कड़े प्रतिद्वन्दी हैं और इनमें कई सारे फीचर्स एक जैसे हैं। लेकिन दोनों स्मार्टफोन्स में कुछ फर्क भी है। आइये जानते हैं कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के लिहाज से कौन है ज्यादा बेहतर?
कीमत
वनप्लस नॉर्ड के 6 जीबी रैम व 64 जीबी वेरियंट की कीमत 24,999 रुपये है। 8 जीबी व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 27,999 रुपये व 12 जीबी रैम और 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट 29,999 रुपये में आता है। वहीं गैलेक्सी ए51 के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 25,250 रुपये है जबकि 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 26,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।

अन्य समाचार