वनप्लस 8टी और 8टी प्रो में 64एमपी कैमरा होने की संभावना

बीजिंग, 25 जुलाई (आईएएनएस)। वनप्लस ने अपने मिड-प्राइस रेंज के तौर पर हाल ही में नॉर्ड का अनावरण किया और अब कंपनी रियर में 64एमपी कैमरा के साथ वनप्लस 8टी और 8टी प्रो को लॉन्च करने की योजना बना रही है।

वनप्लस कैमरा ऐप के हालिया अपडेट में 64एमपी मेन कैमरा सपोर्ट के साथ इस नए फीचर के पाए जाने की संभावना है।
एक्सडीए डेवलपर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, चूंकि वनप्लस 8 सीरीज और यहां तक वन नॉर्ड भी 48एमपी मेन कैमरा सपोर्ट करता है तो ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि आगामी वनप्लस 8टी सीरीज में 64एमपी कैमरा होगा।
हालांकि इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि कंपनी ने इस नए फ्लैगशिप लाइनअप पर काम करना शुरू भी किया है या नहीं।
बहरहाल वनप्लस कम समय के अंदर ही अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज को रिफ्रेश करने के लिए मशहूर है।
वनप्लस 8टी में 1002 वॉट फास्ट चार्जिग तकनीक के साथ एक उत्कृष्ट 65 वॉट सुपर रैप चार्ज मिलने की उम्मीद है।
प्रोसेसर की बात करें, तो स्मार्टफोन में 90 या 120 हट्र्ज के रिफ्रेश रेट के साथ एक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्लस प्रोसेसर के मिलने की बात कही जा रही है, जो कि वनप्लस के हाल के डिवाइस में देखे जाने वाला एक आम फीचर है।
-आईएएनएस

अन्य समाचार