रेलवे स्टेशन पर स्वचालित वेंडिग मशीन से मिलेगा सामान

आरा। दानापुर रेलमंडल के आरा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा में एक विशेष वृद्धि के तहत स्वचालित वेंडिग मशीन का शुभारंभ किया गया, जिसका उद्घाटन स्थानीय सांसद सह केंद्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री आरके सिंह ने वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए किया। इस मशीन में 24 घंटे 48 से अधिक प्रकार के जरूरत के सामान उपलब्ध होंगे, जिसमें तरह तरह के मास्क, सैनिटाइजर व जरूरत के सामान उपलब्ध होंगे। यही नहीं इस मशीन से सामान खरीदने वालों को कैश पेमेंट के अलावा कॉन्टेक्टलेस पेमेंट की भी सुविधा होगी। उद्घाटन के मौके पर ई. संगीता यादव एवं स्टेशन प्रबंधक बीके पांडेय के अलावा रेलवे के कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। इस दौरान स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर लगी मशीन को देखने के लिए यात्रियों को कौतूहल देखते बन रहा था। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान प्लेटफार्म पर प्रवेश या बाहर निकलने के दौरान सभी यात्रियों की सघन चेकिग भी की जा रही थी। विशेष कर मास्क नहीं पहनने वाले यात्रियों पर कड़ी नजर रखी जा रही थी।

कोरोना योद्धा ब्लड प्लाज्मा डोनेट करने के लिए आएं आगे: डीएम यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार