गया के डीएम ने किया कोविड सेंटर का निरीक्षक

जिलाधिकारी ने इसके बाद गया-बेला सीमा के समीप रसलपुर स्थित निजामिया युनानी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में 60 बेड के बनाये जा रहे डेडीकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर एवं टेस्टिंग सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने डीपीएम स्वास्थ्य को डॉक्टर एवं नर्सिंग स्टाफ को ठहरने के लिए पर्याप्त व्यवस्था कराने का निर्देश दिया।

उन्होंने साफ सफाई, पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उन्होंने दोनों स्थानों पर सभी बेडोंं के लिए अलग-अलग ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि डॉक्टर एवं वैसे मेडिकल स्टाफ जो सीधे कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में रहेंगे उनके लिए पीपीई किट उपलब्ध रखें ।
उन्होंने इन दोनों सेंटरों पर ऑक्सीमीटर भी उपलब्ध रखने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त सावन कुमार, अपर समाहर्ता मनोज कुमार, डीपीएम स्वास्थ्य निलेश कुमार उपस्थित थे।

अन्य समाचार