आरएफआइडी टैग से लैस किए जा रहे वैगन

किशनगंज। रेलवे ने दिसंबर, 2022 तक अपने सभी वैगनों को आरएफआइडी (रेडियो-फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन) टैग से सुसज्जित करने का निर्णय लिया है। इस कड़ी में अब तक 23 हजार वैगन को आरएफआइडी परियोजना के अंतर्गत सुसज्जित कर दिया गया है। हालांकि कोरोना महामारी के कारण कुछ समय के लिए कार्य की रफ्तार पर ब्रेक लग गया था। लेकिन अब फिर से कार्य शुरू हो चुका है।

यह जानकारी देते हुए नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे के सीपीआरओ शुभानन चंद्रा ने बताया कि आरएफआइडी के प्रवर्तन से वैगनों, ज्यादा पारदर्शी व त्वरित गति से रेल इंजनों तथा कोचों की कमी की समस्या का निदान किया जाना संभव होगा। वर्तमान में मैनुअल तरीके से अनुरक्षण में त्रुटि की संभावना बनी रहती है। लेकिन आरएफआइडी यंत्रों के इस्तेमाल से सभी वैगनों, रेल इंजनों व कोचों की स्थिति की सटीक जानकारी प्राप्त करना, रेलवे के लिए आसान हो जाएगा। यह आरएफआइडी टैग रोलिग स्टॉक में स्थापित की जाएगी। लगभग दो मीटर की दूरी से टैग का अध्ययन करने के लिए स्टेशनों तथा मुख्य स्थानों के साथ ट्रैक पर ट्रैक साइड रीडर स्थापित की जाएगी तथा वैगन की पहचान को नेटवर्क के माध्यम से केंद्रीय कंप्यूटर तक भेजा जाएगा। इस तरह प्रत्येक वैगन की पहचान की जा सकती है तथा उसके आवागमन पर नजर रखी जा सकती है।
1.14 करोड़ से चंदवार मिलिक में बनेगा पंचायत सरकार भवन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार