जिले में कोरोना से 10वीं मौत, 15 नए मामले भी आए सामने

सिवान । जिले में कोरोना से शनिवार को एक वृद्ध की मौत हो गई। इसके साथ ही अब कोरोना से 10 लोगों की मौत हो चुकी है। मृतक सुघरी निवासी सेवानिवृत शिक्षक शिवमंगल सिंह बताए जाते हैं, वे 72 वर्ष के थे। प्रखंड में कोरोना से शनिवार को एक वृद्ध् की मौत से गांव में सनसनी फैल गई। प्रखंड में कोरोना से यह पहली मौत है। 22 जुलाई को भगवानपुर सीएचसी में उनका सैंपल लिया गया था और जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया था। इसी बीच शनिवार की सुबह उनकी मौत हो गई। मौत के बाद दोपहर में उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। साथ ही उनकी पुत्रवधू व पौत्र की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। उनकी मृत्यु की सूचना से क्षेत्र सनसनी है। सूचना मिलते ही कोरोना के भय से गांव के पास पड़ोस के लोग अपने घरों में दुबक गए। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि उनके दाह संस्कार के लिए चार पीपीई किट उपलब्ध करा दिया गया है। शिवमंगल सिंह मुजफ्फरपुर में रहते थे। 10 दिन पहले गांव आए थे। तबीयत खराब होने पर कोरोना की जांच के लिए सैंपल भेजा गया था। मौत की खबर से लोगों में दहशत का माहौल है। सीओ युगेश दास ने कहा कि मृतक के परिवार के प्रति समाज सहानुभूति का परिचय दें। सभी शारीरिक दूरी का पालन करें। जरूरत पड़ने पर हीं पूरी सुरक्षा के साथ घर से बाहर निकलें। उन्होंने कहा कि जिन दो अन्य सदस्यों को कोरोना पॉजिटिव आया है, वह तत्काल होम क्वारंटाइन पर रहें।

पारंपरिक तरीके से मना नागपंचमी, पूजा कर की सुख समृद्धि की कामना यह भी पढ़ें
1368 हो गई अब कोरोना संक्रमितों की संख्या
शनिवार को जिले में 15 नए मामले भी सामने आए। इसके साथ अब कुल संक्रमितों की संख्या 1368 हो गई। वहीं अब तक 889 लोगों को कोरोना से बचाया गया है। जबकि 89 लोगों के स्वस्थ होने पर उन्हें शपथ पत्र देकर होम आइसोलेशन में भेज दिया गया।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार