बड़ी खबर LIVE: अब एक घंटे में मिलेगा कोरोना का रिजल्ट! IIT खड़गपुर के रिसर्चर्स ने तैयार की ये खास किट

लद्दाख: हॉट स्प्रिंग से पीछे हटी चीन की सेना

Ongoing engagement&dialogue b/w India&China at military&diplomatic levels has resulted in complete disengagement at Patrolling Point 14, 15&17 A. Meeting b/w senior military commanders is expected in the coming week to further work out modalities of Pangong Tso lake area: Sources pic.twitter.com/uu8NhiGzrb
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने मुंबई में कोरोना की स्थिति को लेकर बैठक की
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य मुख्य सचिव संजय कुमार, मुंबई उपनगरीय जिले के संरक्षक मंत्री आदित्य ठाकरे और अन्य अधिकारियों के साथ मुंबई में #COVID19 स्थिति पर बैठक की; बालासाहेब ठाकरे मेमोरियल साइट से बाहर के दृश्य। pic.twitter.com/vngDnk85wY
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सुबह 11 बजे 'मन की बात' करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सुबह 11 बजे अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देश को संबोधित करेंगे। (फाइल तस्वीर) pic.twitter.com/9U4RTeszuB
गोवा में कोरोना के 146 नए मामले, राज्य में संक्रमितों की संख्या 4686 हुई
Goa records 146 new COVID-19 positive cases today, taking the total number of cases in the State to 4,686 out of which 1,606 cases are active and 3047 have recovered. The death toll stands at 33: State Health Department pic.twitter.com/Ek7kC9aFHq
उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 244 नए केस, राज्य में अब तक 63 लोगों की मौत
244 new #COVID19 cases reported in Uttarakhand today, taking the total number of cases to 5,961 including 2,365 active cases and 63 deaths: State Health Department pic.twitter.com/WjB682dU7i
राजस्थान में कोरोना के 1120 नए केस, 11 और लोगों की मौत, कुल संक्रमितों की संख्या 35298 हुई
1,120 new #COVID19 cases and 11 deaths reported in Rajasthan till 8:30 pm today. The total number of cases in the State stands at 35,298 including 9,379 active cases and 613 deaths: State Health Department pic.twitter.com/X1zRPMhvj4
कर्नाटक में कोरोना के 5072 नए केस, 72 और लोगों की गई जान
Karnataka reports 5,072 new #COVID19 positive cases and 72 deaths. The total number of cases in the state stands at 90,942 including 55,388 active cases and 1,796 deaths: State Government pic.twitter.com/9BfAtDncCs
पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2404 नए केस, 42 और लोगों ती मौत
2,404 new #COVID19 cases and 42 deaths reported in West Bengal today. The total number of cases now stands at 56,377 in the State including 19,391 active cases, 35,654 discharged cases and 1,332 deaths: State Health Department. pic.twitter.com/Ft8q1pDQi2
उत्तर प्रदेश: राज्य के 15 IPS अधिकारियों का तबादला, SSP कानपुर दिनेश कुमार भी शामिल
उत्तर प्रदेश: राज्य के 15 IPS (भारतीय पुलिस सेवा) अधिकारियों का तबादला किया गया है, जिनमें SSP कानपुर दिनेश कुमार शामिल हैं। प्रितिन्दर सिंह कानपुर के नए SSP होंगे। pic.twitter.com/TL2hK3kbzn
मुंबई में कोरोना के 1090 नए केस आए सामने, 52 और लोगों की मौत
1090 #COVID19 positive cases and 52 deaths reported in #Mumbai today; 617 patients recovered and discharged. The total positive cases rise to 1,07,981 including 78,877 patients recovered and discharged & 6033 deaths: Municipal Corporation Greater Mumbai pic.twitter.com/ugu6x8BOgi
महाराष्ट्र में कोरोना के 9251 नए मामले आए सामने, 257 लोगों की मौत, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 366368 हुई
Maharashtra reports 9,251 new #COVID19 cases and 257 deaths today. The total number of cases in the State rises to 3,66,368 including 1,45,481 active cases and 2,07,194 discharged cases: State Health Department pic.twitter.com/UPHUGezKHA
गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1081 नए केस, 22 लोगों की मौत
Gujarat sees highest one-day surge of 1,081 coronavirus cases taking case tally to 54,712, while 22 patients succumb, taking death toll to 2,305: health department
मणिपुर में कोरोना के 30 नए मामले, राज्य में संक्रमितों की संख्या 2 हजार के पार
Manipur reports 30 new #COVID19 cases, taking the total number of cases in the State to 2,176. The number of active and recovered cases are 656 and 1520 respectively: State Government pic.twitter.com/gUFoa2jENm
मध्य प्रदेश में कोरोना के 716 नए केस, 8 लोगों की मौत, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 26926 हुई
Madhya Pradesh reports 716 new #COVID19 cases and 8 deaths today; taking the total number of cases to 26,926 including 799 deaths and 7,639 active cases: State Health Department pic.twitter.com/dNexsRdrKP
दिल्ली में एक हेड कॉन्स्टेबल की कोरोना से मौत, एलएनजेपी अस्पताल में थे भर्ती
A 53-year-old Delhi Police head constable dies due to COVID-19 at LNJP Hospital; he was posted at Madhu Vihar police station: Officials
पंजाब में कोरोना के 468 नए मामले, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 12684 हुई
468 new #COVID19 positive cases reported in Punjab today. The total number of cases now stands at 12,684 including 4,096 active cases, 8,297 discharged cases and 291 deaths: Department of Information & Public Relations, Punjab Government pic.twitter.com/aoADulpyYS
केरल में कोरोना के 1103 नए केस, 3 लोगों की मौत
1,103 new #COVID19 positive cases and 3 deaths have been reported in Kerala today. There are 9420 active cases in the state now. The death toll stands at 60: Chief Minister Pinarayi Vijayan (File pic) pic.twitter.com/WKZd0uPqbv
मुंबई के धारावी में कोरोना के 10 नए मामले, इलाके में कुल संक्रमितों की संख्या 2529 हुई
10 new #COVID19 positive cases reported in Dharavi area of Mumbai today, taking the total number of cases in Dharavi to 2,529 including 2,155 discharges and 124 active cases: Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) #Maharashtra
जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 523 नए मामले, केंद्र शासित प्रदेश में कुल 17395 संक्रमित
523 new #COVID19 positive cases reported in Jammu and Kashmir today; 156 from Jammu division and 367 from Kashmir division. The total number of cases stands at 17,305 including 7,483 actives cases, 9,517 recoveries and 305 deaths: Government of J&K pic.twitter.com/LDjPO4uQJk
तमिलनाडु में कोरोना के 6988 नए केस, 89 लोगों की मौत, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 151055 हुई
Tamil Nadu reports 6,988 new #COVID19 cases and 89 deaths today. The total number of positive cases in the state stands at 2,06,737 including 1,51,055 recoveries and 3,409 deaths. There are 52,273 active cases as of today: State Health Department pic.twitter.com/9rdqHkYHn5
दिल्ली में आज कोरोना के 1142 नए मामले, 29 लोगों की मौत, 2173 मरीज ठीक हुए
1,142 #COVID19 positive cases, 2,137 patients recovered/discharged/migrated and 29 deaths in Delhi today. There are 12,657 active cases. Total 1,13,068 patients have recovered/discharged/migrated, the death toll stands at 3,806: Government of Delhi pic.twitter.com/3YYhj8u7lD
बिहार: दरभंगा के लहेरियासराय में सहायक थाना बेंता में जलभराव, पुलिसकर्मी वाहन से काम कर रहे है
बिहार: दरभंगा के लहेरियासराय में सहायक थाना बेंता में लगातार बारिश के कारण जलभराव हुआ है। पुलिसकर्मी वाहन से काम कर रहे हैं। pic.twitter.com/IunapfXAlt
डब्ल्यूएचओ ने दर्ज की कोविड-19 मामलों में रिकॉर्ड दैनिक वृद्धि
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने दुनिया भर में कोरोनावायरस के दैनिक मामलों में रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की है। इसके बावजूद कई देशों ने लॉकडाउन के उपायों में ढील देनी शुरू कर दी है। बीबीसी ने बताया कि शुक्रवार को 24 घंटों में 2,84,196 नए मामले आए। वहीं मौतों की संख्या में 9,753 की वृद्धि हुई। यह 30 अप्रैल के बाद की सबसे बड़ी एक दिवसीय वृद्धि थी। वहीं नए मामलों के आंकड़ों ने 18 जुलाई को दर्ज किए गए 2,59,848 नए मामलों के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
भारत में दिन में सबसे ज्यादा 4.2 लाख से अधिक COVID टेस्ट किए गए हैं
भारत में दिन में सबसे ज्यादा 4.2 लाख से अधिक COVID टेस्ट किए गए हैं। अब तक लगभग 1.6 करोड़ सैंपल्स टेस्ट किए गए हैं। कोरोना से मृत्यु दर में भारी गिरावट आई है, जो अब 2.35% है
India records highest-ever more than 4.2 lakh COVID tests in a single day. Nearly 1.6 crore samples tested so far. There is a sharp decline in Case Fatality Rate to 2.35%: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/CY1Z1hrPaR
यूपी में कल 57068 सैंपल्स की जांच की गई है: उत्तर प्रदेश के अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टंडन
उत्तर प्रदेश के अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टंडन ने कहा कि कल प्रदेश में 57068 सैंपल्स की जांच की गई है और अब तक प्रदेश में 1762416 सैंपल्स की जांच की गई है।
मध्य प्रदेश: खरगोन में कथित तौर पर अनाज मंडी में अनाज चोरी करने वाले एक युवक की खंभे से बांधकर पिटाई, वीडियो वायरल
मध्य प्रदेश के खरगोन में कथित तौर पर अनाज मंडी में अनाज चोरी करने वाले एक युवक की खंबे से बांध पर पिटाई करने का वीडियो वायरल हो रहा है। TI खरगोन जगदीश गोयल ने बताया-"हमें सूचना मिली थी कि अनाज मंडी में किसी को चोरी करते हुए पकड़ा है। उसको पूछताछ के लिए थाने लेकर आए हैं।
कैलिफोर्निया में कोरोना से 1 दिन में सबसे ज्यादा मौतें
अमेरिका के कैलिफोर्निया में में कोरोनावायरस से एक दिन में सर्वाधिक मौतें हुई हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस से 159 मौत की सूचना मिली है, जबकि गुरुवार को यहां वायरस से 157 लोगों की मौत हुई थी। शनिवार सुबह तक, कैलिफोर्निया में कोरोनोवायरस मामलों की कुल संख्या 440,181 है, जबकि मरने वालों की संख्या 8,337 है।
द लॉस एंजिल्स टाइम्स के अनुसार, राज्य में पिछले एक हफ्ते के दौरान राज्य में कोरोनावायरस के प्रतिदिन 9,467 नए मामले और 102 मौत देखने को मिली है। पॉजिटिव मरीजों में 6,952 लोग अस्पताल में भर्ती मरीज हैं, जो पिछले दो सप्ताह में 13 प्रतिशत की वृद्धि है। कैलिफोर्निया में कोरोना टेस्ट बढ़ाया गया है। पिछले सप्ताह में प्रतिदिन औसतन 124,540 टेस्ट हुए।
हालांकि राज्य के गवर्नर गेविन न्यूजोम ने डेली ब्रीफिंग में कोरोनावायरस से होने वाली मौतों का कोई जिक्र नहीं किया है।
अब एक घंटे में मिलेगा कोरोना का रिजल्ट! IIT खड़गपुर के रिसर्चर्स ने तैयार की ये खास किट
आईआईटी खड़गपुर के शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि उन्‍होंने कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए एक ऐसी टेक्नोलॉजी का विकास किया है, जो एक घंटे के अंदर परिणाम दे देगा। इस अल्ट्रा-पोर्टेबल डिवाइस की कीमत 400 रुपये होगी।
IIT Kharagpur researchers claim to have developed a novel technology for #COVID19 rapid test. Ultra-portable device to cost Rs 400.Customized smartphone application to disseminate test results within 1 hour, without requiring manual interpretation. pic.twitter.com/rkZDvNpXTh
उत्तराखंड: देहरादून के व्यापारी इस बार भारत में बनी राखी ही बेच रहे हैं
उत्तराखंड: देहरादून के व्यापारी इस बार भारत में बनी राखी ही बेच रहे हैं। एक दुकानदार ने बताया-"हमने भारतीय राखी का स्टॉक लगाया है, हम न तो चाइनीज राखी लाए हैं और न ही हम सलाह देंगे कि ग्राहक चाइनीज राखी खरीदें। चीन से हम जो लड़ाई लड रहे हैं हम चाहेंगे कि भारतीय वो लड़ाई जीतें।" pic.twitter.com/7lXg9SBYvg
अयोध्या: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामजन्मभूमि स्थल पर भगवान राम की पूजा की
अयोध्या: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामजन्मभूमि स्थल पर भगवान राम की पूजा की और भरत, शत्रुघ्न और लक्ष्मण जी को नए आसन पर विराजमान कराया। pic.twitter.com/3ula7ouIEZ
हिमाचल प्रदेश के बद्दी स्थित SP ऑफिस और बरोटीवाला पुलिस स्टेशन सील
Himachal Pradesh: Superintendent of Police office in Baddi and police station in Barotiwala sealed after an accused and a police personnel tested positive for #COVID19. Total of 21 personnel quarantined: District Authorities
पिछले 24 घंटे में 4,20,898 लोगों का कोरोना का टेस्ट किया गया
For the first time, a record number of more than 4,20,000 #COVID19 tests conducted in a single day. With 4,20,898 samples tested in last 24 hours, the Tests Per Million (TPM) has increased to 11,485 and cumulative testing to 1,58,49,068: Govt of India (Representational pic) pic.twitter.com/kWR1U00phR
श्रीनगर में कोरोना के 3600 केस आ चुके हैं
Assam: Normal life disrupted in Roha, Nagaon district due to floods caused by continuous rainfall pic.twitter.com/7vx2Iw7yPh
असम में बाढ़ से बुरे हालात
Assam: Normal life disrupted in Roha, Nagaon district due to floods caused by continuous rainfall pic.twitter.com/7vx2Iw7yPh
हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 1,992 है
हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 1,992 है। कोरोना वायरस सक्रिय मामलों की संख्या 818 और अब तक 11 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई है
Himachal Pradesh's COVID19 case tally rises to 1992. There are 818 active cases, 1146 recovered cases and 11 deaths: State Health Department pic.twitter.com/QPPOBSydL9
बिहारः पटना सिटी में एक 35 साल के कोरोना पॉजिटिव शख्स ने कर ली खुदकुशी
Bihar: A 35-year-old #COVID19 positive man in home-isolation dies by suicide in Patna City's Malsalami Police Station limits.
बिहार में बाढ़ से 10 लाख लोग प्रभावित
West Bengal: Streets wear a deserted look in Siliguri amid #COVID19 induced lockdown.A 2-day weekly lockdown is being imposed in the state to curb COVID19 spread. The next lockdown will be observed on July 29. pic.twitter.com/eQKSKl1kvp
दिल्ली: अरविंद केजरीवाल ने 450 बेड का अस्पताल का उद्घाटन किया
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए #COVID19 के लिए 450 बेड के बुराड़ी अस्पताल का उद्घाटन किया। अस्पताल के उद्घाटन में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी मौजूद रहे।
Delhi: Chief Minister Arvind Kejriwal inaugurates via video-conference, a 450-bedded government hospital in Burari pic.twitter.com/lFEWqWoc5X
कांग्रेस ने सभी वर्गो ख्याल रखा है, आगे भी रखेगी : अखिलेश
बिहार कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के प्रमुख और राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस ने कभी भी जाति आधारित राजनीति न की है और न ही करती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एससी, एसटी, पिछड़े और अति पिछड़ों का प्रारंभ से ख्याल रखी है और आगे भी रखेगी।
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान का हुआ कोरोना, खुद ट्वीट कर दी जानकारी
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, मुझे कोविड 19 के लक्षण आ रहे थे, टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारन्टीन में चले जाएं।
Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan tests positive for #COVID19. pic.twitter.com/rvT0Ehmdqt
मध्य प्रदेशः भोपाल में आज से लागू किया गया है 10 दिन का लॉकडाउन
Madhya Pradesh: Police check IDs of commuters as 10-day lockdown begins from today in Bhopal in view of rise in #COVID19 cases. Markets deserted as shops remain closed. pic.twitter.com/tk8OIWW2mt
जम्मू-कश्मीर: रणबीरगढ़ में हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 2 आतंकवादी मार गिराए
Two terrorists have been neutralised in the encounter in Ranbirgarh. Search operation underway. The identity of the terrorists can not be confirmed for now: Naresh Mishra, Army 10 Sector Commander #JammuandKashmir (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/EH7IEkzokr
पुड्डुचेरी में कोरोना के 139 नए केस रिपोर्ट हुए हैं
पुड्डुचेरी में कोरोना के 139 नए केस रिपोर्ट हुए हैं। यहां कुल 2,654 केस मिले हैं। अब तक 1561 लोग ठीक हुए हैं
139 new #COVID19 cases reported in Puducherry today till 10am, taking the total number of cases in the Union Territory to 2654. The number of discharged cases is 1561: Govt of Puducherry pic.twitter.com/QwVHfHY3jJ
ओडिशा में आज कोरोना के 1320 नए केस रिपोर्ट हुए हैं
ओडिशा में आज कोरोना के 1320 नए केस रिपोर्ट हुए हैं। राज्य में कोरोना के 24,013 नए मामले हैं। अब तक 15200 लोग ठीक हुए हैं। राज्य में 130 की मौत हो चुकी है।
1,320 new #COVID19 positive cases have been reported in Odisha, taking the total number of cases to 24,013 including 15,200 recoveries and 8,650 active cases. Death toll rises to 130 with 10 new deaths reported: State Health Department
बिहार के बेगूसराय में गिरिराज सिंह के लापता होने के लगे पोस्टर, ढूंढ़ने वाले को मिलेगा इनाम
बिहार के बेगूसराय में कई चौराहों पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह के लापाता होने के पोस्टर लगे हैं। जिसमें यह भी लिखा है कि ढूंढ़ने वाले को इनाम दिया जाएगा। बता दें गिरिराज सिंह बेगूसराय के स्थानीय सांसद हैं।
महाराष्ट्र पुलिस के अब तक 8232 जवान कोरोना संक्रमित हो चुके हैं
महाराष्ट्र पुलिस के अब तक 8232 जवान कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। अभी 1,825 ऐक्टिव केस हैं। 93 जवानों की मौत हो चुकी है।
Total #COVID19 positive cases in Maharashtra Police stand at 8,232 including 1,825 active cases, 6,314 recoveries and 93 deaths: Maharashtra Police pic.twitter.com/ZNaOF8eGLW
राजस्थानः जयपुर में पार्टी कार्यालय में कांग्रेस का बीजेपी के खिलाफ धरना प्रदर्शन
Rajasthan: Congress workers hold protest against the Bharatiya Janata Party, at Indian Youth Congress office in Jaipur#RajasthanPoliticalCrisis pic.twitter.com/8290ArzjOU
राजस्थान में कोरोना के मामले 10.30 बजे तक 557 नए सामने आए हैं
557 new #COVID19 positive cases and 6 deaths reported in Rajasthan till 10.30 am today. The total number of cases in the state stands at 34,735 including 9,470 active cases and 608 deaths: State Health Department pic.twitter.com/xTJHgw9vVV
झारखंड में कोरोना के 377 नए केस पाए गए हैं
झारखंड में कोरोना के 377 नए केस पाए गए हैं। राज्य में आंकड़ा बढ़कर 7627 हो गया है। यहां ऐक्टिव केस 4197 हैं 3354 लोग रिकवर हो गए हैं। अब तक 76 लोगों की मौत हो चुकी है।
Jharkhand COVID19 case rally rises to 7627 with 377 new infections. The total number of active cases in the state is 4197 and 3354 recovered cases; death toll 76: State Health Department pic.twitter.com/ivVDNcg48X
उत्तराखंडः लांबागढ़ में भारी बारिश के बाद ब्लॉक हुआ नैशनल हाइवे- 7
Uttarakhand: National Highway-7 blocked at Lambagad due to landslide following heavy rainfall in the region. pic.twitter.com/Aloe2nRzrS
कोरोना वायरस के लिए कल (24 जुलाई) तक कुल 1,58,49,068 सैंपल का टेस्ट किया गया: ICMR
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया कि कोरोना वायरस के लिए कल (24 जुलाई) तक कुल 1,58,49,068 सैंपल का टेस्ट किया गया, कल 4,20,898 सैंपल का टेस्ट किया गया।
The total number of #COVID19 samples tested up to 24th July is 1,58,49,068 including 4,20,898 samples tested yesterday: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/po5oswaJkN
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 48,916 नए मामले सामने आए और 757 मौतें हुईं
भारत में पिछले 24घंटों में कोरोना वायरस के 48,916 नए मामले सामने आए और 757 मौतें हुईं। देश में अब कोविड 19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 13,36,861 है जिसमें 4,56,071 सक्रिय मामले, 8,49,431 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 31,358 मौतें शामिल हैं।
भारत में पिछले 24घंटों में कोरोना वायरस के 48,916 नए मामले सामने आए और 757 मौतें हुईं। देश में अब #COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 13,36,861 है जिसमें 4,56,071 सक्रिय मामले, 8,49,431 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 31,358 मौतें शामिल हैं:स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय pic.twitter.com/ElinlkZTDU
आपदा को मुनाफे में बदल कर कमा रही है गरीब विरोधी सरकार: राहुल गांधी
बीमारी के 'बादल' छाए हैं, लोग मुसीबत में हैं, बेनिफ़िट ले सकते हैं - आपदा को मुनाफ़े में बदल कर कमा रही है ग़रीब विरोधी सरकार। pic.twitter.com/YSUsxIpSvC
दिल्ली में कल सीआरपीएफ 122वीं बटालियन के एक सब इन्सपेक्टर ने इन्स्पेक्टर को गोली मार दी
दिल्ली में कल सीआरपीएफ 122वीं बटालियन के एक सब इन्सपेक्टर ने इन्स्पेक्टर को गोली मार दी और उसके बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
Karnail Singh, a CRPF sub-inspector of 122nd Battalion shot dead CRPF inspector Dashrath Singh last night after a heated argument. Karnail Singh later shot himself dead. Local police are investigating the matter: Central Reserve Police Force (CRPF)#Delhi https://t.co/LV9PXYIiqP
आज कांग्रेस राजस्थान के सभी जिला हेडक्वार्टर में बीजेपी के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगी
Congress will hold protests at all district headquarters in Rajasthan today against Bharatiya Janata Party's "conspiracy to murder democracy". pic.twitter.com/WY1UhTgRmV
यूपी में कोरोना की रफ्तार बढ़ने के साथ-साथ भयानक दिक्कतें सामने आ रही हैं: प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा कि यूपी में कोरोना की रफ्तार बढ़ने के साथ-साथ भयानक दिक्कतें सामने आ रही हैं। बेड की बड़ी किल्लत है। अस्पतालों के बाहर लंबी लाइन है। मौत के आंकड़ें बढ़ रहे हैं। कानपुर लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी से बदहाली की खबरें हैं। मैंने सीएम साहेब को पत्र लिखकर कुछ सकारात्मक सुझाव दिए हैं। यूपी सरकार को हठ छोड़कर एक पारदर्शी और जनहित वाली नीति अपनाने की जरूरत है।
यूपी में कोरोना की रफ्तार बढ़ने के साथ-साथ भयानक दिक्कतें सामने आ रही हैं। बेड की बड़ी किल्लत है। अस्पतालों के बाहर लंबी लाइन है। मौत के आंकड़ें बढ़ रहे हैं। कानपुर लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी से बदहाली की खबरें हैं।मैंने सीएम साहेब को पत्र लिखकर कुछ सकारात्मक सुझाव दिए हैं।..1/2 pic.twitter.com/8e6x4Jhf24
श्रीनगर के बाहरी इलाके के रणबीरगढ़ में पुलिस और सुरक्षाबलों के साथ आतंकियों की मुठभेड़ जारी
Encounter underway at Ranbirgarh, in outskirts of Srinagar. Police and security forces are on the job: Kashmir Zone Police
मध्य प्रदेश:उज्जैन के नागचंद्रेश्वर मंदिर में नाग पंचमी के दिन मंदिर के पुजारी ने पूरे ​विधि-विधान से पूजा की
मध्य प्रदेश:उज्जैन के नागचंद्रेश्वर मंदिर में नाग पंचमी के दिन मंदिर के पुजारी ने पूरे ​विधि-विधान से पूजा की। कोरोना महामारी के चलते इस साल भक्तों को मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। मंदिर के पुजारी के मुताबिक साल में एक बार नाग पंचमी के दिन ही मंदिर के कपाट खोले जाते हैं। pic.twitter.com/tODaAvg1e9
तेलंगाना के भद्रारी कोथागुदेम में लोगों ने गर्भवती महिला को कैसे पार कराई 'नदी',
# Bhadradri Kothagudem: A pregnant woman in Gundala was carried on shoulders through a water stream after the temporary bridge over the stream got washed away due to incessant rainfall. The woman reached hospital and is said to be in a stable condition. #Telangana (24.07.20) pic.twitter.com/alnKTfLTti
जनता पर महंगाई की मार, एक बार फिर महंगा हुआ डीजल, जानें पेट्रोल का भाव
जनता पर महंगाई की मार जारी है। शनिवार को डीजल की कीमतों में 15 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। जिससे डीजल के दाम बढ़कर 81.79 हो गया। हालांकि तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। दिल्ली में आज एक लीटर पेट्रोल का भाव 80.43 रुपए और एक लीटर डीजल का भाव रिकॉर्ड 81.79 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

अन्य समाचार