जीएनएम समेत 43 मिले कोरोना वायरस से संक्रमित

बेगूसराय : जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। शनिवार को भी जिले में एक जीएनएम समेत 43 और नए कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति मिले। इन सभी की रिपोर्ट रेपिड एंटिजेन किट से हुई जांच में पॉजिटिव आई है। नए संक्रमित पाए गए सभी व्यक्तियों के संदर्भ में निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत कार्रवाई की जा रही है। जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या 1306 है तथा अब तक स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 1051 हो गई है। वर्तमान में यहां एक्टिव मामले 244 हैं। कोरोना वायरस से अब तक 11 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। डीएम अरविद कुमार वर्मा ने कहा कि वर्तमान में होम आइसोलशन में रहे रहे संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 240 है।

कोरोना वायरस की जांच के लिए जिले से अब तक 14 हजार 50 व्यक्तियों का सैंपल पटना भेजा गया, जिसमें से 14 हजार 14 व्यक्तियों के सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। प्राप्त रिपोर्ट में से 12 हजार 708 व्यक्तियों के सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि 36 व्यक्तियों के सैंपल की रिपोर्ट प्रतीक्षित है। डीएम ने लोगों से कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए अपनाए जाने वाले शर्तों के अनुपालन की अपील की है। उन्होंने मास्क का प्रयोग करने, शारीरिक दूरी का अनुपालन करने तथा कोरोना वायरस का लक्षण दिखने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करने की अपील भी लोगों से की है।

अन्य समाचार