मवेशी चोरी व तस्करी में खेरिया सरपंच सहित चार पर मामला दर्ज

कटिहार। कोढ़ा थाना में खेरिया के सरपंच सहित कुल चार लोगों के खिलाफ पशु चोरी व तस्करी का मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पूरा मामला खेरिया पंचायत का है। कोढ़ा थाना में पशु चोरी व तस्करी का मामला दर्ज कराते हुए बेलाल चौक निवासी मुन्ना कुमार सिंह ने बताया है कि गत 23 मई को उनके दरवाजे से एक भैंस की चोरी कर ली गई थी। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई अता-पता नहीं चला। 15 दिन बाद बेलाल चौक तिनपनिया निवासी संतलाल मंडल के दरवाजे से एक गाय और उसका बछड़ा चोरी कर लिया गया। गत 16 जुलाई की देर रात्रि मवैया तीनघरिया निवासी मसोमात रैपुल खातून की दो भैंस उनके दरवाजे से चोरी हो गई। दरवाजे पर भैंस नहीं रहने पर आसपास के लोगों की उसकी तलाश शुरु की। इसी दौरान कटिहार-कोढ़ा मार्ग तीनपनिया प्लांट के करीब एक पीकअप भान नंबर बीआर 11 एस 7828 पर भैंस को लदी देख ग्रामीणों ने भान को पकड़ा गया। इधर इसकी सूचना वाहन के मालिक मु. जुहार द्वारा खेरिया सरपंच मु. शमीम को दी गई। सूचना पाकर मु. शमीम प्लांट के पास पहुंच पीकअप भान को अपने कब्जे में लेकर घर लेकर चले गए। इसकी सूचना तक उन्होंने पुलिस को नहीं दी। मसोमात रैपुल खातून को उनकी भैंस लौटाते हु मु. जुहार से सांठगांठ करते हुए मामले को रफा-दफा कर दिया। चोरी की सूचना पर जब कोढ़ा पुलिस वाहन को जप्त करने सरपंच के दरवाजे पर पहुंची तो सरपंच द्वारा वाहन देने से इंकार कर दिया गया। सरपंच द्वारा कहा गया कि उनके द्वारा मामला का निष्पादन कर दिया गया है। फिलहाल तीनपनिया निवासी मुन्ना कुमार सिंह के आवेदन पर कोढ़ा थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही पशु चोरी व तस्करी की धारा के तहत खेरिया पंचायत के सरपंच मु. शमीम, भान मालिक मु. जुहार व उनके पुत्र व चालक को आरोपित बनाया गया है। पुलिस पूरे मामले की गहन छानबीन कर रही है।

अन्य समाचार