विद्यालयों में एमडीएम के चावल वितरण कार्य शुरू

कौआकोल : राज्य सरकार के आदेश पर कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर सभी विद्यालय को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। साथ ही राज्य में 31 जुलाई तक लॉक डाउन घोषित है। ऐसी स्थिति में विभिन्न सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को भोजन के लिए परेशानी न हो, इसके लिए सरकार के निर्देश के बाद विभाग द्वारा अब उन्हें कच्चा राशन दिया जा रहा है। प्रखंड एमडीएम प्रभारी शंकर कुमार ने बताया कि विभाग के निर्देश के बाद सभी विद्यालयों के प्रधान शिक्षक को सोशल डिस्टेंसिग का अनिवार्य रुप से पालन करते हुए अपने अपने विद्यालयों में बच्चों के अभिभावक को बुलाकर एमडीएम का चावल वितरण करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि शनिवार को प्रखंड के दुधपनियां,करमा,टीकोडीह,म.वि.खड़सारी,म.वि कौआकोल,बंदैली खुर्द, कन्या मध्य विद्यालय फरहेदा,छबैल,पचम्बा,करमाटांड़,कुतुबचक,खैरा,भुआलटाड़ बेसिक स्कूल, म.वि.दरावां,ईंटपकवा सहित लगभग 40 स्कूलों में चावल वितरण कार्य शुरू किया गया। जबकि शेष विद्यालयों में भी वितरण कार्य शीघ्र शुरू करने का निर्देश दे दिया गया है। उन्होंने बताया कि 3 मई 2020 से 31 जुलाई 2020 तक जोड़कर प्राथमिक स्कूल के वर्ग 1 से 5 तक के बच्चों को प्रति छात्र 80 दिनों का आठ किलो चावल जबकि 6 से 8 तक के बच्चों को प्रति छात्र 12 किलो की दर से एमडीएम का चावल दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही भोजन पकाने की लागत व अन्य खर्चे भी जोड़कर बाद में डीबीटी के माध्यम से सरकार द्वारा विद्यार्थियों के खातों में डाली जाएगी।

महिला ने युवक पर अपशब्द व अभद्र व्यवहार को लेकर दर्ज कराई प्राथमिकी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार