नौ अगस्त को प्रस्तावित पौधारोपण के लक्ष्य को हासिल करने का निर्देश

बेगूसराय : जल जीवन हरियाली अभियान के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक शनिवार को समाहरणालय स्थित कारगिल विजय भवन में हुई। जिसकी अध्यक्षता डीएम अरविद कुमार वर्मा ने की। बैठक में उन्होंने अभियान के विभिन्न अवयवों का जायजा लिया तथा आवश्यक निर्देश दिए। राज्य सरकार द्वारा नौ अगस्त को प्रस्तावित पौधारोपण अभियान के तहत निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने का निर्देश अधिकारियों को दिया। साथ ही समीक्षा के दौरान लंबित पाए गए कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश भी दिया। समीक्षा के दौरान यह बात सामने आई कि लघु जल संसाधन विभाग द्वारा 43 तालाब के जीर्णोद्धार कार्य के विरुद्ध 25 का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जबकि नौ योजनाओं में कार्य प्रगति पर है। इसी तरह मनरेगा के तहत निर्धारित लक्ष्य 508 में से 239 योजनाओं का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जबकि 92 योजनाओं में कार्य जारी है। पीएचईडी द्वारा निर्धारित लक्ष्य 230 में से 210 योजनाओं में कार्य पूर्ण कर लिया गया है। शिक्षा विभाग के लिए निर्धारित लक्ष्य 123 के विरूद्ध 104 में कार्य पूर्ण कर लिया गया है। बिजली बचत की समीक्षा के दौरान यह बात सामने आई कि जिले में जून 2019 के मुकाबले जून 2020 में बिजली खपत में 11.26 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। बैठक में डीडीसी सुशांत कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

बांध से मिट्टी कटाई का ग्रामीणों ने किया विरोध यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार