कोरोना संकट व बाढ़ आपदा में असहाय लोगों की मदद करेंगे अभाविप कार्यकर्ता

अररिया।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अररिया जिला की वर्चुअल बैठक शनिवार को आयोजित की गई। बैठक में संगठनात्मक विस्तार व मजबूती को लेकर चर्चा किया गया। वहीं बैठक की अध्यक्षता कर रहे विश्वविद्यालय प्रमुख प्रोफेसर एमपी सिंह ने कहा कि इस महामारी काल में जहां पूरा देश त्रस्त है वही कोसी व सीमांचल क्षेत्र में ग्रामीण परिवेश बाढ़ का दंश झेल रहा है। प्रत्येक वर्ष बाढ़ की समस्या होने के बावजूद सरकार इस समस्या पर कोई ठोस पहल करते नहीं दिख रही है तो इस बीच हम सभी अभाविप कार्यकर्ताओं का दायित्व बनता है कि उन सभी असहाय लोगों की समस्या से अवगत होकर निदान करने का प्रयास करें। वही बैठक में उपस्थित अभाविप के प्रदेश सह मंत्री रवि गुप्ता ने संगठनात्मक विस्तार की चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान में सभी नगर, प्लस टू विद्यालय व महाविद्यालय में अभाविप के सक्रिय इकाई कार्य कर रही है। लेकिन लक्ष्य तय करके हमें सभी प्रखंड व पंचायत स्तर पर इकाई तैयार करने की आवश्यकता है। वही कोरोना की दंश झेल रहे सभी छात्र छात्राओं के पठन-पाठन में भी भारी गिरावट आई है। अभाविप निशुल्क ऑनलाइन स्टडी क्लास की व्यवस्था भी कर रही है। वहीं आगामी प्रदेश वर्चुअल छात्रा सम्मेलन पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में मुख्य रूप से विभाग प्रमुख ललित पोद्दार, विभाग संयोजक अमित गुप्ता, जिला प्रमुख मंजीत मिश्रा, जिला संयोजक दीपक कुमार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बुलबुल यादव, करण सिंह, आशुतोष अंशुमन, गणपति झा, आकाश कुमार, विशेष ठाकुर सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार