हर हाल में हासिल करें 330 नमूनों की जांच का लक्ष्य : डीएम

बिहारशरीफ: कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए डीएम योगेंद्र सिंह ने शनिवार को सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक की। सैंपलिग कोषांग के नोडल पदाधिकारी भूमि सुधार उप समाहर्ता बिहारशरीफ को प्रतिदिन निर्धारित लक्ष्य(330) के अनुसार जांच सैंपल कलेक्ट कराने तथा जांच का रिपोर्ट प्राप्त होने से संबंधित व्यवस्था का अनुश्रवण करने को कहा गया। उन्हें प्रतिदिन सैंपल कलेक्शन एवं जांच रिपोर्ट के आधार पर पॉजिटिव पाए गए लोगों की सूची विभिन्न कोषांग के पदाधिकारियों के साथ साझा करने को कहा गया। सैंपलिग के समय ही लोगों से उनके होम आइसोलेशन में रहने से संबंधित सहमति पत्र प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी ने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में रैपिड एंटीजन टेस्ट की व्यवस्था प्रारंभ कराने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया । इन केंद्रों पर निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार कोविड-19 संक्रमण के लक्षण वाले लोग, पॉजिटिव पाए गए लोगों के निकटतम हाई रिस्क कॉन्टैक्ट एवं कंटेनमेंट जोन में रहने वाले भेद्य श्रेणी के लोगों की स्वेच्छा से जांच की जाएगी। बगैर लक्षण वाले अन्य लोगों को जांच की आवश्यकता नहीं है।


---------------------
प्रत्येक पीएचसी को उपलब्ध कराया गया 50-50 एंटीजन किट सिविल सर्जन डॉ. राम सिंह द्वारा बताया गया कि प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए 50-50 एंटीजन किट उपलब्ध कराया गया है। इसलिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर रैपिड एंटीजन टेस्टिग में कोई व्यवधान नहीं होगा। उनके द्वारा स्पष्ट रूप से बताया गया कि जांच में एक बार निगेटिव पाए जाने के बाद लोग पुन: पॉजिटिव नहीं हो सकते हैं। ऐसी अवधारणा बिल्कुल ही गलत है। इसलिए जांच में निगेटिव पाए जाने वाले लोगों को भी उतनी ही सतर्कता बरतने की आवश्यकता है, जितनी अन्य लोगों को है।
------------------
पॉजिटिव पाए जाने वाले लोगों की ट्रैकिग आइसालेशन कोषांग के माध्यम से होगा डीएम ने बताया कि प्रतिदिन पॉजिटिव पाए जाने वाले लोगों की ट्रैकिग आइसोलेशन कोषांग के माध्यम से की जा रही है। जो लोग संस्थागत आइसोलेशन में रहना चाहते हैं, उन्हें वहां भेजा जाएगा तथा जो लोग होम आइसोलेशन में रहना चाहते हैं उन्हें सहमति पत्र के आधार पर होम आइसोलेशन में रहने की अनुमति होगी। होम आइसोलेशन में रहने वाले सभी लोगों को एक मेडिकल किट उपलब्ध कराया जा रहा है जिसमें पेरासिटामोल, मल्टीविटामिन सहित अन्य आवश्यक दवाएं, मास्क आदि शामिल हैं। पर्याप्त संख्या में किट तैयार कराने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया। ट्रैकिग कोषांग के माध्यम से प्रतिदिन पॉजिटिव पाए गए लोगों के हाई रिस्क कांटेक्ट की जानकारी लेकर उनकी जांच के लिए सैंपलिग कोषांग को सूची उपलब्ध कराई जा रही है, जिसके आधार पर सैंपलिग की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। कंटेनमेंट जोन कोषांग के प्रभारी को प्रतिदिन कंटेनमेंट जोन से संबंधित जानकारी प्रखंड वार प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। गुरुवार को जिला में कुल 71 कंटेन्मेंट जोन एक्टिव थे। पॉजिटिव मामले के अनुरूप इनकी संख्या में निरंतर बदलाव हो रहा है। कंटेनमेंट जोन में सैनिटाइजेशन स्थानीय निकाय के माध्यम से सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया।
सभी एसडीओ को उनके क्षेत्र में प्रतिदिन कितने की सैंपलिग हुई? कितने पॉजिटिव मामले आए? कितने कंटेनमेंट जोन बनाए गए? कितने लोग होम आइसोलेशन में हैं। तथा कितने लोग संस्थागत आइसोलेशन में हैं? आदि से संबंधित जानकारी व्यक्तिगत रूप से प्राप्त करने का निर्देश दिया गया।
कॉल सेंटर कोषांग के प्रभारी अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बिहार शरीफ को सदर अस्पताल के मेडिकल हेल्पलाइन(06112 236794) एवं जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष(06112 235288) का सुगमता से संचालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। विभागीय निर्देश के आलोक में निजी अस्पतालों में भी कोविड-19 ईलाज के लिए बेड चिन्हित करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया। कोविड-19 के निजी लैब मैं टेस्टिग के लिए भी उपयुक्त लैब को चिन्हित कर टेस्टिग हेतु अनुमति प्राप्त करने के लिए विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया। बैठक में उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, भूमि सुधार उप समाहर्ता बिहार शरीफ, गोपनीय शाखा प्रभारी, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बिहार शरीफ, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी सहित विभिन्न कोषांगों से सम्बद्ध वरीय उप समाहर्ता तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी जुड़े थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार