बांध से मिट्टी कटाई का ग्रामीणों ने किया विरोध

खोदावंदपुर (बेगूसराय) : बूढ़ी गंडक नदी के बाएं तटबंध से मिट्टी काटकर सड़क के फ्लैंक को भरा जा रहा था। यह देखकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित ग्रामीणों ने बांध से मिट्टी काट रही जेसीबी को रोक लिया तथा इसकी सूचना बाढ़ प्रमंडल रोसड़ा एवं मीडिया कर्मियों को दी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के सहायक अभियंता चंदशेखर आजाद ने ग्रामीणों के विरोध को जायज ठहराया। संवेदक के कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि मिट्टी काटे गए स्थल को पूर्व की स्थिति में लाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही सख्त हिदायत दी गई कि पूरे बाढ़ के मौसम तक बांध की मिट्टी से फ्लैंक का भराई नहीं होगा। दुबारा अगर बांध से मिट्टी काटते देखा गया तो प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। गौरतलब है कि हरि कॉन्ट्रेक्शन बेगूसराय द्वारा बूढ़ी गंडक नदी के बाएं तटबंध पर रोसड़ा से फफौत पुल तक लगभग 13 किलोमीटर की लंबाई में करोड़ों की लागत से पक्की सड़क का निर्माण किया जा रहा है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार