जबरन सेवानिवृत्त करने के आदेश पर जताया विरोध



अररिया। बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ, फारबिसगंज के प्रखंड अध्यक्ष प्रकाश चंद्र विश्वास ने अपना आक्रोश जाहिर करते हुए कहा कि सरकार की दिशा व दशा दोनों किस ओर जा रही है पता ही नहीं चल रहा है।वैश्विक महामारी, बाढ़ की चपेट में आधा बिहार एवं बेरोजगारी की समस्याएं चरम पर है ऐसे में ये तुगलकी फरमान कि जिसकी उम्र पचास साल हो गई और जो अक्षम है उन्हें जबरन स्वेच्छा सेवानिवृत्ति दी जायेगी।ये सिर्फ और सिर्फ तुगलकी सोच और हास्यास्पद ही है।
अध्यक्ष ने कहा अगर सरकार अपने जारी इस फरमान को वापस नहीं लेती तो सभी विभागों को मिलाकर एक संघर्ष समिति का गठन कर सरकार के विरुद्ध ईंट से ईंट बजाकर ही दम लेंगे।उन्होंने कहा एक तो शिक्षकों का नियोजन कर पहले से ही शिक्षक और शिक्षा को बेइज्जत करने का काम कर रही है।बार बार समान काम समान वेतन के लिए शिक्षक संघ संघर्ष करता रहा है और सरकार है कि उसके कान पर जूं तक नहीं रेंगती ,ऐसे में सरकार की मानसिकता से यही प्रतीत हो रहा है कि सरकार केवल अपनी कुर्सी बचाना चाहती राज्य की जनता से कोई लेना देना नहीं है।उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि ऐसे तुगलकी फरमान को वापस लें और जनता की भलाई जो कोरोना ,बाढ़,बेरोजगारी तथा भुखमरी से त्रस्त है की दिशा में सार्थक पहल करें।
कोरोना संकट व बाढ़ आपदा में असहाय लोगों की मदद करेंगे अभाविप कार्यकर्ता यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार