सड़क जाम करने वालों के विरुद्ध रानीगंज थाने में मामला दर्ज



अररिया। मुख्यालय स्थित हसनपुर पंचायत वार्ड संख्या 11 तेरासी टोला में गुरुवार को मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। जिसके कारण एक पक्ष के लोगों द्वारा रानीगंज भरगामा सड़क मार्ग को जामकर उग्र प्रदर्शन किया। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा साथ ही भरगामा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से एक सांप काटा रोगी को सदर अस्पताल अररिया ले जाने के क्रम में एंबुलेंस जाम में फंस गया और एम्बुलेंस में तोड़फोड़ कर दिया। मामले को लेकर रानीगंज अंचलाधिकारी रमन कुमार सिंह के आवेदन पर रानीगंज थाना में 26 नामजद व 75 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया है। सीओ ने आवेदन में बताया कि गुरुवार को सूचना मिली कि रानीगंज बाजार में यमुन घाट तेरासी टोला के सामने किसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुआ है। जिसमें एक पक्ष के द्वारा रानीगंज भरगामा सड़क मार्ग को बांस बल्ला से अवरुद्ध कर सड़क जाम कर दिया है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए तत्काल ही रानीगंज थाना पहुंच कर एसआई विजय पासवान, एएसआई हीरालाल मंडल सहित पुलिस बल के साथ यामुनघाट तेरासी टोला स्थित पक्की सड़क पर पहुंचे तो देखे की करीब एक सौ की संख्या में बिना मास्क लगाए एवं बिना सामाजिक दूरी बनाए रानीगंज भरगामा सड़क मार्ग को बांस, बल्ला, पोल व टीना से अवरुद्ध कर दिया है तथा आने जाने वाले राहगीरों के साथ गाली गलौज, धक्का मुक्की, छीन झपट कर रहा है। जाम को हटाने का काफी प्रयास किया गया परंतु जाम नहीं हटाया गया। जाम के दौरान गाड़ी को तोड़फोड़ किया गया। जाम के दौरान ही भरगामा पीएचसी के एम्बुलेंस बीआर 25 पिए 0692 पर सर्प दंश रोगी मंदीप कुमार राम जाम में फंस गया। जिसे निकालने का काफी प्रयास किया गया। लेकिन उपद्रवियों द्वारा एम्बुलेंस का सीसा फोड़ दिया। एम्बुलेंस चालक व ईएमटी के साथ धक्का मुक्की किया गया एवं मोबाइल छीन लिया। तथा घंटो एम्बुलेंस जाम में फंसे रहने के कारण रोगी की मौत हो गई। इसी क्रम में सीमेंट खरीदने आये ट्रैक्टर चालक सुरेन साह को रोक कर मारपीट किया तथा उनके पॉकेट से एकतालिस हजार सात सौ रुपये भी निकल लिया। स्थानीय लोगों से पूछने पर बताया कि इस सड़क को जाम करने वाले नाजाय•ा मजमा में संतोष बहरदार, संजय बहरदार, रामानंद बहरदार सहित 26 नामजद व 75 अज्ञात लोग शामिल है। जिसका नेतृत्व अखलेश बहरदार, पंकज मालाकार, संतोष बहरदार, सुबोध बहरदार, जयवीर बहरदार कर रहे थे। करीब पांच घंटे जाम करने के बाद काफी मशक्कत के बाद जाम हटाया जा सका। इस प्रकार नाजायज मजमा में शामिल व्यक्तियों द्वारा लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए सड़क को जाम कर वाहनों एवं एम्बुलेंस को रोककर राहगीरों के साथ मारपीट गाली गलौज एवं रुपये मोबाइल आदि छीन छान किया है। सरकारी कार्य में बाधा किया है। जाम में काफी समय तक एम्बुलेंस फंसे रहने के कारण सर्प दंश रोगी मंदीप कुमार राम का मौत हो गया। वहीं रानीगंज थानाध्यक्ष श्यामनंदन यादव ने बताया कि सीओ साहब के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों के गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।
कोरोना संकट व बाढ़ आपदा में असहाय लोगों की मदद करेंगे अभाविप कार्यकर्ता यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार