पूर्वी चंपारण में मिले 37 नए कोरोना पॉजिटिव, एक की मौत

मोतिहारी । जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज होती नजर आ रही है। जांच में संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला भी जारी है। शनिवार को 37 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। इसके साथ ही जिले में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 917 हो गई है। शनिवार को मिले नए संक्रमितों में मोतिहारी के 09, रक्सौल के 08, ढाका के 05, बंजरिया के 03, केसरिया के 03, चकिया के 03, पकड़ीदयाल के 02, पताही के 02 तथा सुगौली व रामगढ़वा के एक-एक मरीज शामिल हैं। जांच रिपोर्ट में शनिवार को 168 निगेटिव रिपोर्ट भी मिली है। अब स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 675 हो गई है। वहीं, एक्टिव केस की संख्या में भी इजाफा हुआ है। अब जिले में एक्टिव केस 235 हो गए हैं। एक्टिव केस के अंतर्गत 26 मरीजों को मोतिहारी के डायट आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है। जबकि आठ मरीजों को बाहर रेफर कर दिया गया है। शेष 201 को होम क्वारंटाइन किया गया है। इस बीच कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत की भी सूचना है। इसके साथ ही जिले में मरने वालों की संख्या 08 हो गई है। इसकी पुष्टि करते हुए सिविल सर्जन डॉ. रिजवान अहमद ने बताया कि संक्रमण की रफ्तार तेज है। इसे काबू में करने के लिए सभी स्तरों पर प्रयास की दरकार है। लोगों को चाहिए कि वे सरकारी निर्देशों का अक्षरश: पालन करें। स्थिति की गंभीरता को समझें और घर से अनावश्यक बाहर न निकलें। बाहर निकलने पर मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करें। हर हाल में शारीरिक दूरी बनाए रखें। दूसरी ओर जिला प्रशासन भी लॉकडाउन के अनुपालन के लिए अपनी कोशिशें तेज दी हैं। बिना मास्क व उचित कारण के बाहर निकलने वालों के विरूद्ध कार्रवाई भी की जा रही है।

पाक सैनिकों को मारते-मारते शहीद हो गए अरविद पाण्डेय यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार