बाजार में आए है ये दो नए फोन ! फिचर्स जान हो जाएंगे हैरान

आज कल नए फीचर से भरपूर स्मार्ट फोन की डिमांड जोरो पर है. मोबाईल फोन बनाने वाली कंपनियां भी अपने-अपने फोन को बेहतर साबित करने के इस दौड़ में सबसे आगे निकलने की कोशिस में आए दिन स्मार्ट फोन में कुछ न कुछ बदलाव करती रहती है. तो आईए जानते है कुछ ऐसे ही बेहतर स्मार्ट फोन के बारे में,और कॉमपेयर करें कि कौन सा प्रोडक्ट है बेस्ट -

रेडमी नोट 9  Redmi Note 9
रेडमी नोट 9 फोन में कई नए टेकनिक को सामिल किया गया है. इस फोन में आपको 6.53 इंच का फुल एचडी आइपीएस डिस्प्ले  मिलता है. इस फोन की स्क्रीन को मजबूत बनाने के लिए डिस्प्ले पर गोरील्ला ग्लास 5 का सेफ्टी प्रोटेकशन दिया गया है.  .इस फोन के 4 जीबी रैम प्लस 64 जीबी स्टोरेज तथा 6 जीबी रैम प्लस 128 जीबी स्टोरेज  इसे बेहतर तथा कोई भी कार्य जल्दी करने में मदद करते है. इसके साथ ही यह फोन मीडियाटेक हीलिया जी 85 पर चलता है. इस फोन को यूजर अपने हिसाब से इसकी स्टोरेज क्षमता को बढ़ाने के लिए इसमे एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड का इस्तेमाल भी कर सकते है. यह फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित मीयूआई 11 पर चलता है. अगर बात इसकी कैमरे की की जाए तो इसका कैमरा क्वालिटी बहुत ही अच्छा है. इसके रियर पैनल पर क्वाड कैमरा लगा हुआ है. इस फोन का प्राईमेरी कैमरा 48 मेगा पिक्सल का है तथा सेकेंडरी कैमरा 8 मेगा पिक्सल का है. इसके अलावां 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लैंस भी इसमें दिए गए है. सेल्फी को और भी बेहतर बनाने के लिए फ्रंट पर 13 मेगापिक्सल का कैमरा सेट किया गया है. बात करें इसकी बैट्री की तो इसमें 5020 एमएएच की पावरफुल बैट्री दी गई है, जो इसे बेहतर बेकअप देने में मदद करते है. इसकी स्टोरेज क्षमता के अनुसार इसकी कीमतो में भी अंतर है. इसे आप ऑनलाइन अमेजॉन से खरीद सकते है.आसुस आरओजी फोन 3 Aasus ROG Phone 3जिन्हे मोबाईल फोन पर गेम खेलना काफी पसंद है, खास उनके लिए 'आसुस' ने अपना नया गेमिंग फोन  आरओजी 3 को बाजार में लॉंच कर दिया है. इस फोन में 6.59 इंच का फुल एचडी प्लस एलोमेड डिस्प्ले मिलता है. यह फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित ROG पर काम करता है. इस फोन के डिस्प्ले पर 2.5 डी का कॉर्निंग गोरील्ला ग्लास 6 दिया गया है, जो इसके डिस्प्ले को मजबूती देते है. यानी आपका फोन गलती से गिर भी जाता है तो इसे कोई खास फर्क नही पड़ने वाला है. इसके अलावां इस फोन में 144 HZ का रिफ्रेश रेट, 270 HZ का टच सैंपलिंग रेट और HDR 10 प्लस का सपोर्ट भी दिया गया है. इसके साथ हीं इस फोन में आपको मिलता है, लेटेक्स क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्लस चिपसेट के साथ एंड्रोनो 650 GPU . यह फोन 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज तथा 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज क्षमता के रूप में उपलब्ध है. इनकी किमतो में भी अंतर है. बात इसके कैमरे की करें तो ,इसका प्राइमेरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है. सेकेंडरी कैमरा की क्षमता 13 मेगापिक्सल है तथा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लैंस भी इसमें दिया गया है. इसका फ्रंट कैमरा 24 मेगापिक्सल का है.गेम खेलने वालो के लिए इस फोन में एक एयर ट्रिगर 3 और ग्रिप प्रेस फीचर्स के लिए अल्ट्रासोनिक सेंसर भी दिया गया है. फोन को बेहतर बेकअप बनाने के लिए इसमें 6000 एमएएच की पावरफुल बैट्री दी गई है. यह बैट्री 30 वाट पर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. आप इस फोन को ऑनलाइन फ्लिपकार्ट  से खरीद सकते है.  

अन्य समाचार