भारत में 6 अगस्त से मिलना शुरू होगा ASUS ROG Phone 3, कमाल के हैं फीचर्स

गेमिंग का शौक रखने वाले यूजर्स दुनिया भर में Asus ROG फोन्स को काफी पसंद करते हैं। आसुस ने अपनी ROG सीरीज़ के तीसरे फोन ROG Phone 3 को लॉन्च कर दिया है। यह दुनिया का पहला फोन है जिसे क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर के साथ लाया गया है। यह फोन सुपरचार्ज्ड विजुअल्स और एडवांस्ड कैमरा कैपबिलिटीज के साथ आया है। कंपनी का दावा है कि यह शानदार गेमिंग एक्सपीरियंस देगा। फ्लिपकार्ट पर पुराने मॉडल को unavailable बताया गया है वहीं, कंपनी के नए स्मार्टफोन ROG Phone 3 के आगे कमिंग सून लिखा है। नए स्मार्टफोन की सेल 6 अगस्त को शुरू होगी। इस फोन के 8GB रैम+128GB इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये रखी गई है। वहीं, 12GB रैम और 256GB इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 57,999 रुपये है।

खीस फीचर
इंटेंस गेमिंग के दौरान बेहतर इंटरनेट स्पीड के लिए आसुस रोग फोन 3 पर मोबाइल डाटा और वाईफाई की स्पीड को कंबाइन किया जा सकता है जिससे यूजर्स को ज्यादा स्मूथ गेमिंग एक्सपीरिएंस मिलेगा। आसुस रोग फोन 3 को 6X लार्ज हीट सिंक के साथ लॉन्च किया गया है। गेमिंग के दौरान फोन ओवरहीट ना हो इसलिए यह फोन खास GameCool 3 कूलिंग सिस्टम के साथ आता है।
Asus ROG Phone 3 की स्पैसिफिकेशन्स:

अन्य समाचार