ENG vs WI, 3rd Test: जेसन होल्डर का नया कारनामा, बतौर कप्तान रच दिया इतिहास

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। मैनचेस्टर में खेले जा रहे इस मुकाबले में इंग्लैंड की दूसरी पारी में होल्डर ने ओपनर डोमिनिक सिब्ली को पगबाधा आउट किया। ये विकेट वेस्टइंडीज के खाते में तब आया जब, सिब्ली सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स के साथ शतकीय साझेदारी पूरी कर चुके थे।

इस विकेट के साथ ही जेसन होल्डर बतौर कप्तान टेस्ट में 100+ विकेट लेने वाले 9वें खिलाड़ी बन गए। इस लिस्ट में भारत की ओर से कपिल देव और बिशन बेदी का नाम शुमार है।
बतौर कप्तान 100+ टेस्ट विकेट:
187 इमरान खान138 रिची बेनॉड117 गैरी सोबर्स116 डेनियल विट्टोरी111 कपिल देव 107 वसीम अकरम106 बिशन सिंह बेदी103 शॉन पोलाक100 जेसन होल्डर
बता दें कि होल्डर इसके साथ ही बतौर कप्तान टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट में 100+ विकेट लेने वाले पहले कैरेबियन बन गए। होल्डर ने वनडे में 101 शिकार किए हैं। इस फेहरिस्त में पाकिस्तान की ओर से 2, जबकि साउथ अफ्रीका का एक ही खिलाड़ी शुमार है।
बतौर कप्तान टेस्ट और वनडे में 100+ विकेट:
इमरान खान (187, 131)वसीम अकरम (107, 158)शॉन पोलाक (103, 134)जेसन होल्डर (100*, 101)
वेस्टइंडीज 197 रन पर ऑलआउट
इंग्लैंड ने पहली पारी में 369 रन बनाए, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब ही। आलम ये रहा कि टीम ने 110 रन पर अपने 6 विकेट गंवा दिए।इसके बाद कप्तान जेसन होल्डर ने शेन डाउरिच के साथ सातवें विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी कर टीम को फॉलोऑन के खतरे से बाहर निकाल लिया। होल्डर 46, जबकि डाउरिच 37 रन बनाकर आउट हुए और वेस्टइंडीज 197 रन पर सिमट गई।
इंग्लैंड की ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड ने 14 ओवर में महज 31 रन देकर 6 विकेट झटके। उनके अलावा जेम्स एंडरसन को 2, जबकि जोफ्रा आर्चर-क्रिस वोक्स को 1-1 विकेट हाथ लगा। इंग्लैंड के पास पहली पारी के आधार पर 172 रन की लीड शेष रह गई।
दूसरी पारी में इंग्लैंड की मजबूत शुरुआत
दूसरी पारी में इंग्लैंड की शुरुआत जबरदस्त रही। सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स और डोमिनिक सिब्ली के बीच पहले विकेट के लिए 40.5 ओवर में 114 रन की साझेदारी हुई। सिब्ली 7 चौकों की मदद से 56 रन बनाकर आउट हुए।

अन्य समाचार