ENG vs WI, 3rd Test, Day 3: इंग्लैंड को जल्द मिली दूसरी सफलता, तीसरे दिन की समाप्ति तक वेस्टइंडीज- 10/2

England vs West Indies, 3rd Test, Day 3: इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड ने मेहमान टीम के सामने जीत के लिए 399 रन का टारगेट रखा।

लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने दिन की समाप्ति तक 2 विकेट खोकर 10 रन बना लिए हैं। फिलहाल क्रैग ब्रैथवेट (2) और शाई होप (4) नाबाद है। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। ऐसे में ये तीसरा मुकाबला निर्णायक है।
इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाए 369 रन
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने रोरी बर्न्स (57), ओली पोप (91), जोस बटलर (67) और स्टुअर्ट ब्रॉड (62) के दम पर 369 रन बनाए। इस पारी के साथ ब्रॉड इंग्लैंड के लिए टेस्ट में संयुक्त रूप से तीसरा सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले बल्लेबाज बने।
ब्रॉड ने 33 गेंदों पर अर्धशतक जमाया। महज 45 गेंदों की इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 1 छक्के जड़े। वेस्टइंडीज की ओर से कीमार रोच को 4 विकेट हाथ लगे। उनके अलावा शैनन गैब्रियल-रोस्टन चेज ने 2-2, जबकि जेसन होल्डर ने 1 शिकार किया।
जेसन होल्डर की कप्तानी पारी, वेस्टइंडीज 197 रन पर ऑलआउट
वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब ही। टीम ने 1 रन पर ही क्रैग ब्रैथवेट (1) के रूप में अपना शुरुआती विकेट गंवा दिया। इसके बाद जॉन कैंपबेल (32), शाई होप (17) और शमराह ब्रूक्स (4) भी चलते बने। आलम ये रहा कि टीम ने 110 रन पर अपने 6 विकेट गंवा दिए।
इसके बाद कप्तान जेसन होल्डर ने शेन डाउरिच के साथ सातवें विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी कर टीम को फॉलोऑन के खतरे से बाहर निकाल लिया। होल्डर 46, जबकि डाउरिच 37 रन बनाकर आउट हुए और वेस्टइंडीज 197 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड की ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड ने 14 ओवर में महज 31 रन देकर 6 विकेट झटके। उनके अलावा जेम्स एंडरसन को 2, जबकि जोफ्रा आर्चर-क्रिस वोक्स को 1-1 विकेट हाथ लगा। इंग्लैंड के पास पहली पारी के आधार पर 172 रन की लीड शेष रह गई।
इंग्लैंड ने 226/2 पर घोषित की दूसरी पारी, मेहमान टीम को 399 रन का टारगेट
दूसरी पारी में इंग्लैंड की शुरुआत जबरदस्त रही। सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स और डोमिनिक सिब्ली के बीच पहले विकेट के लिए 40.5 ओवर में 114 रन की साझेदारी हुई। सिब्ली 7 चौकों की मदद से 56 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद कप्तान जो रूट (नाबाद 68) ने रोरी बर्न्स के साथ 103 गेंदों में ताबड़तोड़ 112 रन की साझेदारी की। 57.6 ओवर में बर्न्स 90 रन बनाकर आउट हुए। इसी के साथ पारी को घोषित कर दिया गया। इंग्लैंड ने मेहमान टीम के सामने जीत के लिए 399 रन का लक्ष्य रखा। वेस्टइंडीज की ओर से रोस्टन चेज और जेसन होल्डर को 1-1 विकेट मिला।
दूसरी पारी में लड़खड़ाया वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज की टीम अपनी दूसरी पारी में लड़खड़ा गई। सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबेल बगैर खाता खोले चलते बने। इटके कुछ देर बाद ही कीमार रोच (4) भी आउट हो गए। ये दोनों विकेट स्टुअर्ट ब्रॉड के खाते में गए।
टीमें:
इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिब्ली, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, डोमिनिक बेस, जोफ्रा आर्चर, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।
वेस्टइंडीज: क्रैग ब्रैथवेट, जॉन कैंपबेल, शाई होप, शमर ब्रूक्स, रोस्टन चेस, जर्मेन ब्लैकवुड, शेन डाउरिच (विकेटकीपर), जेसन होल्डर (कप्तान), रहकेम कॉर्नवाल, केमर रोच, शैनन गेब्रियल
gbeng STUMPS  Brathwaite and Hope make it to the close.#ENGvWI SCORECARD ▶️ https://t.co/cyr5kcI2bj pic.twitter.com/HUUTehMyn1
Burns and Sibley have brought up the 5️⃣0️⃣ partnership  This is the pair's second half-century partnership of the series.#ENGvWI SCORECARD ▶️ https://t.co/cyr5kcI2bj pic.twitter.com/Jnl6o0gxv2
Shane Dowrich having a late lunch pic.twitter.com/EX0sZEw4Du
Burns and Sibley take England to 10/0 at lunch gbeng The hosts lead by 182 runs.#ENGvWI SCORECARD ▶️ https://t.co/cyr5kcI2bj pic.twitter.com/0qyCP84wyE
Windies are all out for 1️⃣9️⃣7️⃣ Stuart Broad finishes with figures of 6️⃣/3️⃣1️⃣  #ENGvWI pic.twitter.com/tUROaF69NN
⭐ 62 off 45 with the bat⭐ 2/17 with the ball What a day Stuart Broad had in Manchester yesterday! How big a say will he have on the result of the series?#ENGvWI pic.twitter.com/sl7xGelEan

अन्य समाचार