कोरोना संक्रमण ने पकड़ी रफ्तार, संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई आठ सौ पार

मधुबनी। जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित 48 नए मामले के साथ कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या अब आठ सौ के पार हो गई है। सूबे के स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को जारी रिपोर्ट में मधुबनी जिले में 48 नए लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की बात कही गई है। इसके साथ ही जिले में अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 823 हो गई है। हालांकि, कोरोना वायरस से संक्रमित जिले के 681 मरीज कोरोना वायरस को हराकर पूरी तरह स्वस्थ भी हो चुके हैं। अब तक जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित दो लोगों की मौत भी हो चुकी है। फिलहाल, जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव केस की संख्या 140 है। अच्छी बात यह है कि जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की रिकवरी रेट बेहतर है। जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की रिकवरी रेट लगभग 83 फीसद है। गौरतलब है कि जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से कोई भी वर्ग अछूता नहीं रहा है। वरीय प्रशासनिक अधिकारी, जेल अधिकारी, जेल सिपाही, सरकारी कर्मी, चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस अधिकारी, पुलिस के जवान, सांसद, विधान पार्षद, होमगार्ड के जवान, डाटा इंट्री ऑपरेटर, व्यवसायी से लेकर राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता, समाजसेवी एवं आमलोग तक कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुका है। शनिवार को भी जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित 54 मामले सामने आए थे। अब रविवार को भी कोरोना वायरस से संक्रमित 48 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना वायरस संक्रमण की तेज रफ्तार से जिलेवासी समेत जिला प्रशासन, स्वास्थ्य महकमा की चिता बढ़ी हुई है। हालांकि, जिले में रिकवरी रेट बेहतर रहने से जिलेवासी, जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य महकमा राहत की थोड़ी सांस भी ले रहे हैं।

अब ऑनलाइन रिपोर्टिग पोर्टल पर दर्ज होगी बाढ़ की दैनिक रिपोर्ट यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार