पीएचसी कुर्साकांटा में कोरोना की जांच शुरू

अररिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्साकांटा में मरीजों की जांच रेपिड एंटीजन किट द्वारा जांच शुरू किये जाने से प्रखंड क्षेत्र के लोगों में हर्ष व्याप्त है। एंटीजन किट से जांच की विशेषता यह है कि जांच रिपोर्ट के लिये अब मरीज को पूर्व की तरह तीन से चार दिन का इंतजार नहीं करना पड़ रहा है। रेपिड एंटीजन किट से पीएचसी द्वारा महज आधे घंटे में ही मरीज को जांच रिपोर्ट मिल जाता है । यह जानकारी देते पीएचसी प्रभारी डॉ. ओमप्रकाश मंडल ने बताया कि पीएचसी को रेपिड एंटीजन किट उपलब्ध हो चुका है । उन्होंने बताया कि उक्त किट से पहले दिन 28 सिम्प्टोमेटिक मरीज की जांच की गई। जिसमें सभी की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई। प्रभारी डॉ. मंडल ने बताया कि उक्त किट से जांच को लेकर अब ग्रामीण क्षेत्रों के सिम्प्टोमेटिक मरीज को अधिक इंतजार करना नही पड़ेगा । मौके पर बीएचएम पंकज कुमार सिंह बीसीएम सरिता कुमारी लैब टेक्नीशियन संजय कुमार झा व मिलिद मोनू समेत एएनएम रेखा कुमारी, रेणु कुमारी, मनीषा कुमारी, पूनम कुमारी, रूबी कुमारी आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे ।

आज थाली पीटकर विरोध प्रदर्शन करेंगे जीविका कैडर संघ के सदस्य यह भी पढ़ें

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार