स्कूलों में चावल वितरण के कार्य पर रोक लगाने की मांग

मधेपुरा। प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू ने बयान जारी कर कोरोना वायरस की बढ़ती स्थिति को देखते हुए प्रदेश के सभी नगर निगम नगर निकाय प्रखंड एवं पंचायत के विद्यालयों में चावल बांटने के कार्य पर यथाशीघ्र रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में आधे से अधिक इलाकों को कोरोना के कारण कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। शेष बचे क्षेत्रों में भी बड़ी तेजी से कोरोना फैल रहा है। ऐसी स्थिति में शिक्षकों एवं अभिभावकों के जान को खतरे में डालकर विभाग द्वारा जबरन चावल का वितरण करवाना कहीं से ठीक नहीं है। उन्होंने शिक्षकों का 50 लाख का बीमा करने की बात कही। इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा 50 वर्ष से ऊपर आयु के कर्मियों की आवश्यक सेवानिवृत्ति के लिए बनाए गए नए नियम को काला कानून बताते हुए इस कानून को यथाशीघ्र वापस लेने की मांग है। इसके साथ ही पूर्व की भांति ऐच्छिक सेवानिवृत्ति के कानून को यथावत रखने की भी मांग राज्य सरकार से की। उन्होंने सरकार से बकरीद से पूर्व वेतन भुगतान कराने की मांग भी की। मौके पर जिला सचिव भुवन कुमार,प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार,अंचल सचिव रविन्द्र कुमार रवि एवं अन्य शिक्षक नेता मौजूद थे।

320 लीटर शराब के साथ चार लोग गिरफ्तार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार