चीन पर दूसरी डिजिटल स्ट्राइक.और 47 ऐप बैन, सरकार की नजर 275 चीनी ऐप्स पर

भारत ने चीन के और 47 ऐप को बैन कर दिया है। इससे पहले चीन के 59 ऐप बैन किए जा चुके हैं। इन ऐप पर यूजर्स का डेटा चोरी का आरोप लगा था। अब जिन ऐप्स को बैन किया गया उनमें ज्यादातर क्लोनिंग वाले ऐप थे। इन ऐप्स पर यूजर्स की डेटा का आरोप लगा है। भारत ने चीनी ऐप्स के खिलाफ कार्रवाई गलवान घाटी में झड़प के बाद शुरू की थी।

फंडिंग की हो रही जांच : एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि चीन के ऐप्स का लगातार रिव्यू जारी है और ये भी पता लगाने की कोशिश है कि उन्हें फंडिंग कहां से हो रही है। अधिकारी के अनुसार, कुछ ऐप्स से राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पाया गया है तो कुछ ऐप डेटा शेयरिंग और निजता के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। टिक-टॉक समेत 59 ऐप भारत सरकार पहले ही बैन कर चुकी है। अब सरकार की नजर 275 चीनी ऐप्स पर है। इसमें PUBG भी शामिल है। हालांकि गृह मंत्रालय ने अभी तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
जैक मा को नोटिस : इस बीच, खबर है कि चीन की कंपनी यूसी वेब पर भारत के खिलाफ खबरें चलाने का आरोप लगा है। चीन के अलीबाबा ग्रुप की कंपनी यूसी वेब के खिलाफ पूर्व असोसिएट डायरेक्टर ने गुड़गांव कोर्ट में याचिका दायर की है। आरोप है कि वेबसाइट पर चलाई गई फेक न्यूज का विरोध किया तो कंपनी ने उन्हें नौकरी से निकाल दिया। याचिका पर संज्ञान लेते हुए सिविल जज जूनियर डिविजन सोनिया श्योकंद की कोर्ट ने अलीबाबा और फाउंडर जैक मा को नोटिस जारी किया है।

अन्य समाचार