सोनपुर में बालू कारोबारियों एवं नाविकों के बीच जमकर मारपीट

सोनपुर । सार्वजनिक स्थल का उपयोग बालू रखने एवं गांव के रास्ते पर बालू कारोबार करने के विरोध में रविवार को बालू कारोबारियों एवं नाविकों के बीच जमकर मारपीट हुई। यह घटना सोनपुर के पहलेजा घाट ओपी क्षेत्र के सैदपुर में घटित हुई। इस दौरान पथराव में दोनों पक्षों के लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए। इस बीच एक पक्ष ने एक नाविक के नाव के इंजन को कूचकर क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष ने बालू लादने वाले लोडर को क्षतिग्रस्त कर दिया। काफी देर तक दोनों पक्षों में पथराव की सूचना पर सोनपुर थानाध्यक्ष  अकील अहमद तथा पहलेजा घाट ओपी प्रभारी अजित कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में किया।

राघोपुर में घर पर चढ़कर मारपीट, युवक को किया जख्मी यह भी पढ़ें
घटना के संबंध में पहलेजाघाट ओपी प्रभारी अजित कुमार ने बताया कि दोनों ही पक्षों के तीन लोग घायल हुए हैं। दोनों में से किसी पक्ष ने अभी तक थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई है। मिली जानकारी के अनुसार सैदपुर स्थित अमर सिंह स्थान पर बालू का भंडारण किये जाने एवं गंगा घाट से ग्रामीण रास्तों से होकर बालू लाये जाने के विरोध  करने पर मारपीट की घटना हुई। एक पक्ष के लोगों का कहना था यहां बालू रखे जाने से ना केवल आवागमन में कठिनाई होगी बल्कि यहां बैठने वाले लोगों का स्थान भी खत्म हो जाएगा। वहीं उधर से होकर बालू ले जाये जाने का भी विरोध किया जा रहा है। इस रास्ते से बालू ले जाया जा ग्रामीणों के लिए हानिकारक है। इसी बात को लेकर दोनों पक्ष के बीच जमकर पथराव हुआ। लोगों ने आरोप लगाया कि सरकार के रोक के बावजूद पुलिस की मिलीभगत से यहां बड़े पैमाने पर नियमित रूप से लाल बालू का कारोबार जारी है। 
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार