घर से बाहर निकलें तो मास्क अवश्य पहनें : एसपी

औरंगाबाद। शहर के दानी बिगहा स्थित आंख अस्पताल के पास नेतरहाट के छात्र रहे अधिकारियों ने गरीबों के बीच मास्क का वितरण किया। कार्यक्रम का उद्घाटन नेतरहाट के छात्र रहे एसपी पंकज कुमार, डॉ. राजीव रंजन वर्मा, डॉ. सुभाष कुमार, शिक्षक राकेश पांडेय ने गरीबों के बीच मास्क वितरण कर किया। दानी बिगहा के गरीबों के बीच मास्क का वितरण किया गया। एसपी ने सभी से आग्रह किया कि दूरी बनाकर रहें। घर से बाहर निकलें तो मास्क अवश्य लगाएं। मास्क कोरोना से बचाव करता है। बताया कि पुराने छात्रों से मिलकर हमें अच्छा लगा। ऐसे कार्य समाज हित में होने चाहिए। एसपी ने उपस्थित नागरिकों से आग्रह किया जब अधिक जरूरत हो तो घर से निकलें। डॉ. राजीव रंजन वर्मा एवं राकेश पांडेय ने बताया कि पूरे बिहार में नेतरहाट से जुड़े छात्र जो अब अधिकारी या कर्मी हैं वे समाज सेवा में लगे हैं। गरीबों का हमदर्द बन सेवा कर रहे हैं। कोरोना जैसी महामारी को सेवा के माध्यम से ही दूर भगाया जा सकता है। जबसे कोरोना का असर देश में प्रारंभ हुआ हम सभी नागरिकों की सेवा में लगे हैं। मास्क का नियमित वितरण किया जाएगा। कई लोग ऐसे हैं जो मास्क खरीदकर नहीं पहन सकते हैं, ऐसे लोगों के बीच मास्क का वितरण किया जा रहा है। बिजली विभाग के सहायक अभियंता राजेश कुमार, इंजीनियर मुकेश कुमार, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी दाउदनगर गोपाल शरण उपस्थित रहे।

मंदिर में लटका ताला, चौखट पर मत्था टेक श्रद्धालुओं ने की पूजा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार