नमक सत्याग्रह गौरव यात्रा समिति ने मनाया कारगिल विजय दिवस

गढ़पुरा (बेगूसराय) : कारगिल दिवस के अवसर पर नमक सत्याग्रह गौरव यात्रा समिति के द्वारा मारवाड़ी धर्मशाला प्रांगण में रविवार को विजय दिवस मनाया गया। वक्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार के कार्यकाल में 21 वर्ष पूर्व कारगिल के शिखर पर चोरी छिपे पहुंचे पाकिस्तानी सैनिकों को भारत के वीर सपूतों ने खदेड़ कर तिरंगा फहराया था। कहा, हमारी सरकार अपनी सेना को दुनिया के ताकतवर सेना के रूप में स्थापित करने में लगी है। इसी के बदौलत आज चीन भी पंगा लेने से कतरा रहा है। मौके पर आदित्य झा, रमेश महतो, सुशील कुमार सिघानिया, विनोद झा, नारायण साहनी, नारायण महतो, जितेंद्र महतो, मुन्ना महतो, हर्षित बजाज, अंकित कुमार, सक्षम सिघानिया, मुकेश दास, अजित सोनी आदि मौजूद थे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार