18 अगस्त से दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में ट्रेनिंग के लिए उतर सकते हैं भारतीय खिलाड़ी

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही तीन टेस्ट मैच की सीरीज से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बहाल हुआ है। कई देशों ने इसके बाद अपने खिलाड़ियों की ट्रेनिंग शुरू कर दी है, लेकिन बीसीसीआई ने अभी तक इस पर कोई जल्दबाजी नहीं की है। अब खबर है कि भारतीय खिलाड़ी भी मैदान पर जल्द ही वापसी कर सकते हैं। जी हां, सही पढ़ा इंग्लिश वेबसाइट मिरर के अनुसार भारतीय खिलाड़ी दुनिया के सबसे बड़े मोटेरा स्टेडियम में 18 अगस्त से 4 सितंबर तक ट्रेनिंग कर सकते हैं।

मिरर के अनुसार गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के सूत्रो ने उनसे कहा,"कार्यक्रम स्थल के बारे में अंतिम निर्णय लिया जाना बाकी है, लेकिन मैं आपको बता सकता हूं कि मोटेरा 18 अगस्त से 4 सितंबर तक भारतीय टीम की मेजबानी करने जा रहा है।"
नवीनीकरण के बाद इसी साल ही इस स्टेडिमय का उद्घाटन हुआ है। इस स्टेडियम में लगभग 1 लाख 10 हजार दर्शक बैठ सकते हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न स्टेडियम को विश्व का सबसे बड़ा स्टेडियम माना जाता था जिसमें 90 हजार दर्शक बैठ सकते थे।
टी20 विश्वकप के बाद आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप पर छाए कोरोना के काले बादल, हो सकती है स्थगित
इस स्टेडियम को ट्रेनिंग के लिए इसलिए भी अच्छा माना जा रहा है क्योंकि यहां पर खिलाड़ियों के लिए काफी सुविधाएं है। वहीं यहां कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए जैव-सुरक्षित वातावरण आसानी से बनाया जा सकता है।
यहां टीम इंडिया के ट्रेनिंग कैंप की पुष्टि जीसीए के अधिकारी ने भी की है। अधिकारी के अनुसार "हम 60 लोगों की टीम के यहां आने की उम्मीद कर रहे हैं, जिसमें 26 खिलाड़ी 27 अनुबंधित खिलाड़ी) और 18 सदस्यीय सपोर्ट स्टाफ होगा। इसके अलावा सिक्योरिटी टीम, किचन स्टाफ और अन्य सपोर्ट स्टाफ भी यहां आएगा। ये सभी लोग बायो-सिक्योर एनवायरमेंट में रहेंगे।"
ये 27 खिलाड़ी होंगे कैंप का हिस्सा
विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, शिखर धवन, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, कुलदीप यादव, रिषभ पंत, रिद्धिमान साहा, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, हार्दिक पांड्या, मयंक अग्रवाल, केदार जाधव, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, मनीष पांडे, हनुमा विहारी, शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर और वाशिंगटन सुंदर।

अन्य समाचार