24 घंटे ठप रहा सैंपल कलेक्शन व जांच

जागरण संवाददाता, शेखपुरा: एक तरफ कोरोना की जांच की गति को तेज करने की मांग उठ रही है वहीं दूसरी तरफ जिला में पूरे 24 घंटे तक जांच तथा सैंपल कलेक्शन दोनों का काम बंद रहा। इसकी वजह से रविवार को जिला में जांच का काम बंद रहा। रविवार को जिला के किसी भी केंद्र पर सैंपल कलेक्शन का भी काम नहीं हुआ। जिला में प्रतिदिन 140 सैंपल की जांच करने की व्यवस्था है। सोमवार से सैंपल लेने तथा उसकी जांच दोनों का काम शुरू हुआ।

डीपीएम श्याम कुमार निर्मल ने बताया रविवार को सिर्फ चेवाड़ा पीएचसी पर तीन लोगों का सैंपल लिया गया तथा उसकी जांच की गई। तीनों की जांच निगेटिव मिली है। बाकी किसी भी केंद्र पर न तो सैंपल लिया गया और न ही जांच का काम हुआ। स्वास्थ्य विभाग के सूत्र ने बताया जांच तथा कलेक्शन का लगातार काम करने से कर्मी तथा लैब टेकनीशियन थकावट महसूस कर रहे थे। इसी वजह से रविवार को किसी केंद्र पर जांच का काम नहीं हुआ। जिला में सदर अस्पताल के साथ अरियरी, चेवाड़ा, शेखोपुर तथा घाटकुसुंभा पीएचसी पर जांच का काम होता है। जिला से प्रतिदिन 15 सैंपल एम्स भी भेजा जाता है । मगर रविवार को कोई काम नहीं हुआ। लैब टेकनीशियन के संक्रमित होने की वजह से बरबीघा में जांच का काम पहले से बंद है। डीपीएम ने बताया बरबीघा के कोटे की जांच सोमवार से शेखपुरा में ही शुरू की गई है। जिला में तीन तरह की जांच होती है। 50 सैंपल ट्रू-नेट से, 75 जांच रैपिड एंटीजेन किट से तथा 15 सैंपल की जांच पटना एम्स से होती है।
गलत आपरेशन से भाजपा नेता के रिश्तेदार की मौत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार