आइसोलेशन वार्ड में संक्रमित वृद्ध की नंग-धड़ंग मिली लाश

लखीसराय । पारा मेडिकल इंस्टीच्यूट के कोविड केयर सेंटर स्थित आइसोलेशन वार्ड में कोराना वायरस पॉजिटिव मरीज बड़हिया निवासी 75 वर्षीय वृद्ध की तड़प-तड़प कर मौत हो गई। आइसोलेशन वार्ड के रूम में नंग-धड़ंग लाश सोमवार की सुबह लोगों ने देखी। इससे पहले स्वास्थ्य विभाग का पूरा सिस्टम इस घटना से अनजान रहा। ऐसे में वहां की मेडिकल व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। शव देखने से एवं मूतक के शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं रहने से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि बेचैनी की हालत में उन्होंने अपने सारे कपड़े उतार दिए। जाहिर है कि इस दौरान वृद्ध चीखा-चिल्लाया भी होगा। उधर सिविल सर्जन डॉ. आत्मानंद कुमार ने बताया कि वृद्ध की मौत का कारण हृदय गति रुकना बताया है। इधर पारा मेडिकल इंस्टीच्यूट कोविड केयर सेंटर स्थित आइसोलेशन वार्ड में रविवार की रात ड्यूटी पर तैनात आयुष चिकित्सक प्रभात रंजन ने बताया कि रात 8:00 बजे उन्होंने वृद्ध के रूम में जाकर उनकी सांस, ब्लड प्रेशर एवं बुखार की माप की थी। सब कुछ कुछ सामान्य था। वृद्ध कुछ विचलित लग रहे थे। वृद्ध ने घर जाने की इच्छा भी जाहिर की थी। वृद्ध से उन्होंने सुबह में आने वाले डॉक्टर से इस संबंध में बात करने को कहा था। इसके बाद सुबह 8:00 बजे खाना लेकर रूम में जाने पर वृद्ध का शव नंग-धड़ंग शव मिला। एक चिकित्सक की मानें तो गर्मी के मौसम में सांस लेने में तकलीफ के कारण बेचैनी से उनकी मौत हुई होगी।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार