महामारी के बीच परीक्षा के विरोध में आइसा ने दिया धरना

बेगूसराय : कोरोना महामारी के बीच यूजीसी और एमएचआरडी के द्वारा परीक्षा कराने के फैसले के खिलाफ राष्ट्रव्यापी छात्र हड़ताल के तहत सोमवार को आइसा कार्यकर्ताओं ने शहर के सिघौल स्थित संगठन के नगर कार्यालय में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए एक दिवसीय धरना दिया। जिसका नेतृत्व आइसा नेता अश़फा़क आलम ने किया।

जिला कमेटी सदस्य ़फहीम आलम ने कहा कि पिछले कई दिनों से आइसा, महामारी के बीच यूजीसी के छह जुलाई के नोटिफिकेशन के विरोध में अभियान चला रहा है, इसके तहत हजारों छात्रों ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और एमएचआरडी के नाम मेल भेजकर ऑफलाइन या ऑनलाइन परीक्षा से जुड़ी अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराया है। लेकिन सरकार छात्रों की समस्या सुनने को तैयार नहीं है। इसलिए आइसा राष्ट्रव्यापी छात्र हड़ताल के माध्यम से यूजीसी और एमएचआरडी के महामारी के दौरान परीक्षा कराने जैसे मनमाने फैसले का देश भर में पुरजोर विरोध कर रही है। मौके पर सोनू फर्ना•ा, वकील, मो. तौसीफ, मो. शहनवा•ा, मो. शहबा•ा, मो. ओबैदुल्लाह, साहिल आदि उपस्थित थे।
जनसमस्याओं के लिए संघर्ष करेगी जाप : सीताराम यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार