रेफरल प्रभारी ने पूर्व मुखिया व एक निजी चिकित्सक के विरुद्ध केस दर्ज कर थाने में दिया आवेदन

अररिया। रानीगंज रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. वाई पी सिंह ने कुमार नर्सिंग होम के संचालक डॉ संजय कुमार तथा विस्टोरिया पंचायत के पूर्व मुखिया तोहिद आलम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए रानीगंज थाना में आवेदन दिया है। हालांकि चिकित्सक डॉ. संजय कुमार व पूर्व मुखिया आलम ने अपने उपर आरोप को बेबुनियाद बताया है।

वहीं रानीगंज थाना में दिए आवेदन में बताया है कि रेफरल अस्पताल रानीगंज में प्रसव हेतु मरीज डुमरिया निवासी नोसिन पिता तौसीफ को दिनांक 13 जुलाई को लाया गया था। जिसके साथ आशा शाहीन खातून थी। मरीज के अभिभावक को दाई अमीना खातून के द्वारा बहला फुसलाकर कुमार नर्सिंग होम ले जाया गया। जहां मरीज का प्रसव कंपाउंडर मेहता व आशा रूपा कुमारी के द्वारा कराया गया। आशा शाहिना खातून का कहना है कि नवजात शिशु को लापरवाही से दाब चांप कर प्रसव कराया गया। शायद तीन दिन के पश्चात शिशु की मौत हो गई है और सरासर गलत साजिश के तहत कुमार नर्सिंग होम के संचालक डॉ संजय कुमार एवं विस्टोरिया पंचायत के पूर्व मुखिया तोहिद आलम के द्वारा मरीज के अभिभावक पर दबाव बना कर मेरे ऊपर 21 जुलाई को झूठा प्राथमिकी दर्ज कराया गया जो बेबुनियाद एवं निराधार है। जबकि उस मरीज से मेरे क्लिनिक का कोई लेना देना नहीं है। जबकि आशा रूपा कुमारी के द्वारा स्पष्ट कहा गया है कि मरीज का प्रसव डॉ संजय कुमार के नर्सिंग होम में वे और कंपाउंडर मेहता के द्वारा कराया गया है। प्रभारी ने बताया कि अक्सर डॉ संजय कुमार व उनके कंपाउंडर मेहता जी के द्वारा अस्पताल में आये रोगी को बहला फुसलाकर अपने नर्सिंग होम रानीगंज व पूर्णिया में ले जाकर इलाज एवं ऑपरेशन किया जाता है। जो अपराध है। वहीं विस्टोरिया पंचायत के पूर्व मुखिया तोहिद आलम के द्वारा अपने पंचायत से एक कम पढ़ी लिखी महिला को आशा पद पर चयन किया गया था। जिसके ऊपर अन्य योग्य महिला के अपील पर सिविल सर्जन अररिया के आदेशानुसार मेरे द्वारा चयन रद किया गया था। जिस कारण पूर्व मुखिया तोहिद आलम मुझ से नाराज थे और इस प्राथमिकी दर्ज कराने में संलिप्तता दिखाई। वहीं रानीगंज थानाध्यक्ष श्यामनंदन यादव ने बताया कि रेफरल अस्पताल प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी का आवेदन प्राप्त हुआ है। चूंकि इस मामले में पूर्व में प्राथमिकी दर्ज किया गया है अगर अनुसंधान के क्रम में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी का बात सही होगा तो संबंधित व्यक्तियों पर कार्रवाई होगी होगी।
जबरन सेवानिवृति के फैसले को वापस लेने की मांग यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार