एक सप्ताह के अंदर बाढ़ पूर्व की सारी तैयारी करें पूरी : डीएम

बेगूसराय : डीएम अरविद कुमार वर्मा ने अधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर बाढ़ पूर्व की सारी तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया है। वे सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए बाढ़ पूर्व तैयारी को ले अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे। बैठक में उन्होंने विभिन्न बाढ़ प्रभावित अंचलों में नाव, राहत शिविर, गर्भवती, धातृ, दिव्यांग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, बीमार एवं वृद्ध लोगों की सूची, बचाव एवं राहत दल की स्थापना, प्रखंड स्तरीय नियंत्रण कक्ष, कमयूनिकेशन प्लान, स्थानीय स्तर पर आपूर्तिककर्ता, बाढ़ से प्रभावित होने वाले लोगों की बैंक खाता सहित सूची आदि की जानकारी ली। गंगा एवं बूढ़ी गंडक नदी से जुड़े अंचलों के अंचलाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारियों से उन्होंने नदियों में जल स्तर एवं बांध की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने बलिया प्रखंड के ताजपुर पंचायत के बिशनपुर के समीप हो रहे कटाव एवं खोदावंदपुर प्रखंड के बिदुलिया के पास बांध में हो रहे रिसाव की स्थिति की जानकारी भी बैठक में ली। इन दो स्थानों पर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश भी उन्होंने अधिकारियों को दिया। तेघड़ा एसडीओ द्वारा बलान नदी के जल स्तर में वृद्धि होने से कुछ क्षेत्र के प्रभावित होने की संभावना की जानकारी देने पर डीएम ने एसडीओ को मल्हीपुर एवं नौलाडीह का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लेने का निर्देश दिया। वहीं बखरी एसडीओ को भी उन्होंने क्षेत्र में नदियों की स्थिति पर नजर रखने को कहा। डीएम ने सभी सीओ एवं तकनीकी विभाग के अधिकारियों को स्थानीय मुखिया से समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया। इनसेट

जनसमस्याओं के लिए संघर्ष करेगी जाप : सीताराम यह भी पढ़ें
भौतिक व वित्तीय लक्ष्य को प्राप्त करने का निर्देश
जागरण संवाददाता, बेगूसराय : गरीब कल्याण रोजगार अभियान से संबंधित बैठक सोमवार को समाहरणालय स्थित कारगिल विजय भवन में हुई। जिसकी अध्यक्षता डीएम अरविद कुमार वर्मा ने की। बैठक में उन्होंने अभियान के तहत विभिन्न अवयवों के भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य की समीक्षा की तथा हरहाल में लक्ष्य हासिल करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी विभागों में कार्यरत श्रमिकों को ससमय राशि भुगतान करने का निर्देश भी दिया। बैठक में डीएम ने कहा कि यह एक सीमित अवधि का अभियान है, जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में अधिक से अधिक रोजगार सृजन करना है। उन्होंने कहा कि रोजगार सृजन के साथ ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को भी गति देना है। एनएचएआइ की कार्यप्रगति पर खेद जताते हुए उन्होंने कहा कि इस गति से कार्य करने से निर्धारित अवधि में लक्ष्य हासिल नहीं किया जा सकता है। दरअसल अभियान के तहत एनएचएआइ को 60.40 किलोमीटर पथ निर्माण कार्य पूर्ण करना था, परंतु अब तक मात्र 6.74 किलोमीटर का कार्य ही किया जा सका है। डीएम ने जीपीएस लाइव, वाय-फाय हॉट स्पॉट कनेक्शन, एफटीटीएच कनेकशन आदि से जुड़े कार्यों की प्रगति पर भी असंतोष जताया। अभियान से जुड़े अन्य अवयवों के भी निर्धारित लक्ष्य को ससमय हासिक करने का निर्देश उन्होंने दिया। बैठक में डीडीसी सुशांत कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद, एनएचएआइ, रेलवे, कृषि, ग्रामीण कार्य विभाग आदि के अधिकारी भी उपस्थित थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार