किसानों के बीच टिश्यू कल्चर केले के पौधे वितरित

रजौली : प्रखंड के फरक्का बुजुर्ग पंचायत की चमर बिगहा गांव में सोमवार को किसानों के बीच टिश्यू कल्चर केले के प्रजाति जी-9 के पौधों का वितरण किया गया। प्रखंड उद्यान पदाधिकारी सुशील कुमार ने किसानों को केले के पौधे उपलब्ध कराए। कुल 15 हजार 442 पौधे वितरित किए गए। सहायक निदेशक, उद्यान पदाधिकारी शंभू प्रसाद ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में जिले के 80 हेक्टेयर में टिश्यू कल्चर के जी-9 प्रजाति के पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित है। लक्ष्य को प्रखंडवार बांटा गया है। उन्होंने बताया कि एक हेक्टेयर में केले के पौधे लगाने पर सवा लाख रुपये लागत आता है। जिसपर 50 फीसद अनुदान देय है। प्रथम वर्ष में अनुदानित राशि का 75 फीसद यानि 46 हजार 875 रुपये दिए जाएंगे। वहीं दूसरे वर्ष में 25 फीसद यानि कि 15 हजार 625 रुपये दिए जाएंगे। केले के पौधों को निर्धारित दूरी पर कतारबद्ध लगाना है। सहायक निदेशक उद्यान शंभू प्रसाद ने बताया कि एक हेक्टेयर में 3 हजार 86 पौधे लगेंगे। पौधे का मूल्य सरकार द्वारा 16.75 रुपये निर्धारित है। अगस्त व सितंबर महीना केले के पौधों को लगाने का उपयुक्त समय है। इसे लगाने के 12-13 माह में पौधा तैयार हो जाता है। दूसरी फसल 7-8 माह में ही तैयार हो जाता है। उन्होंने कहा कि केले की खेती करना काफी लाभप्रद है। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि इच्छुक किसान प्रखंड या जिला स्तर पर आवेदन जमा कर सकते हैं। पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर योजना का लाभ दिया जाएगा।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार