पानी रिसाव की सूचना पर बसही पहुंचे डीएम समेत अन्य अधिकारी

चेरिया बरियारपुर (बेगूसराय) : डीएम अरविद कुमार वर्मा ने सोमवार को बूढ़ी गंडक नदी में बसही एवं आकोपुर के समीप हो रहे रिसाव स्थल का निरीक्षण किया। इसके पूर्व एडीएम मो. बलागउद्दीन, मंझौल के एसडीओ दुर्गेश कुमार, बीडीओ कर्पूरी ठाकुर एवं सीओ राजीव रंजन चक्रवर्ती ने भी रिसाव स्थल का निरीक्षण किया। अधिकारियों का यह दल ग्रामीणों द्वारा दी गई रिसाव की सूचना पर वहां पहुंचा था। डीएम ने

बांध पर उस स्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से वहां की स्थिति पर विचार विमर्श किया।
सिमरिया गंगा नदी तट का एसडीओ ने किया निरीक्षण यह भी पढ़ें
डीएम ने कहा कि तटबंध के ऐसे संवेदनशील स्थानों पर प्रशासन की पैनी नजर है। हम सभी लगातार ऐसे स्थानों की निगरानी कर रहे हैं। कटाव निरोधक कार्यों में लगे विभागीय इंजीनियर ने कहा कि जिस स्थान पर पानी निकला है वहां रेनकट को भरकर प्लास्टिक सीट देकर मिट्टी भरी बोरियों से दुरुस्त कर दिया गया है। यहां डरने जैसी कोई बात नहीं है। अधिकारियों ने क्षेत्र के लोगों से अफवाहों से बचते हुए बांध की निगरानी में सहयोग करने की अपील की। कहा कि नदी तटबंधों के संवेदनशील हिस्सों पर नजर रखी जा रही है। साथ ही बाढ़ से बचाव के लिए आवश्यक कार्य किए जा रहे हैं। जहां नदी की धारा तटबंध पर अधिक दबाव बना रही है और कटाव की आशंका है, वहां नायलॉन क्रेट्स डाले जा रहे हैं। इन स्थानों पर स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। अधिकारियों ने कहा कि बाढ़ से बचाव के सभी उपाय किए जाएंगे। मौके पर जल संसाधन विभाग के एसडीओ चंद्रशेखर आजाद, जेई रामनरेश सिंह आदि मौजूद थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार