OPPO F15 स्मार्टफोन का सस्ता वेरिएंट हुआ लॉन्च,

ओप्पो ने अपने मिड रेंज स्मार्टफोन OPPO F15 का एक सस्ता वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन का 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किया है।ओप्पो ने अपने मिड रेंज स्मार्टफोन OPPO F15 का एक सस्ता वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन का 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किया है। हालांकि इस स्मार्टफोन का बिक्री के लिए उपलब्ध होना बाकि है। यह फोन 27 जुलाई को सेल के लिए उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन पर ओप्पो आकर्षक ऑफर्स भी प्रदान कर रही है। 27 जुलाई से OPPO F15  .स्मार्टफोन को ऑनलाइन और ऑफ लाइन दोनों ही बाजार से खरीदा जा सकेगा।  Also Read - Oppo A72 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

OPPO F15 की कीमत और ऑफर्स
ओप्पो ने OPPO F15 स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 16,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है। वहीं फोन का 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी बाजार में मौजूद है। इस स्मार्टफोन के साथ कंपनी ऑफलाइन ऑफर दे रही है। फोन की खरीद पर स्टैंडर्ड चार्टेड बैंक, बैंक ऑफ बड़ोदा, फेडर्ल बैंक के ग्राहकों को ईएमआई और कैशबैक का ऑफर मिल रहा है। Also Read - Best Dual Selfie Camera Smartphone India 2020 : ये हैं बेस्ट ड्यूल सेल्फी कैमरा वाले टॉप 10 स्मार्टफोन
          स्पेसिफिकेशन्स
ओप्पो F15 में 6.4इंच एमोलेड डिस्प्ले फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90.7 पर्सेंट है और एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। फोन में MediaTek Helio P70 चिपसेट के साथ ARM Mali G72 GPU दिया गया है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए फोन की स्टोरेज को 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कंपनी ने फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया है। फोन के बैक में 48मेगापिक्सल का मेन सेंसर है।इसके अलावा 8मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस है। बाकी दो सेंसर 2मेगापिक्सल-2मेगापिक्सल के हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16मेगापिक्सल का कैमरा है। Oppo F15 को Android 9 Pie बेस्ड ColorOS 6.1.2 के साथ पेश किया गया है। फोन में कंपनी ने 4,000mAh बैटरी दी है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल सिम सपोर्ट, 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth 4.2, GPS, USB-,C और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।

अन्य समाचार