सिमरिया गंगा नदी तट का एसडीओ ने किया निरीक्षण

बीहट (बेगूसराय) : सिमरिया गंगा नदी तट सहित अन्य नदियों में लगातार बढ़ रहे जलस्तर को देखते हुए सोमवार को सदर एसडीओ संजीव कुमार चौधरी सिमरिया गंगा नदी तट पहुंच कर जलस्तर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय गोताखोरों को सतर्क रहने का निर्देश देते हुए मुख्य स्नान घाट पर बांस और रस्सी की घेराबंदी करने को कहा, ताकि आम लोगों को स्नान करने के दौरान खतरा नहीं हो।

अभी सिमरिया गंगा नदी तट पर लगाई गई दुकानों तक पानी नहीं पहुंच पाया है। जलस्तर तीन फीट नीचे है। दो दिनों से पानी के जलस्तर में वृद्धि नहीं हुई है। सदर एसडीओ ने बरौनी सीओ सुजीत सुमन को निर्देश दिया कि गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि होने के कारण अब बालू लोड करने वाले जहाजों के परिचालन पर रोक लगाएं। मौके पर गोताखोर अनिल कुमार, सभापति, भरत आदि मौजूद थे।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार