इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डेरेन गॉफ ने बताया बल्लेबाज जोस बटलर के पास वेस्टइंडीज के विरूद्ध यह मौके

कोरोना वायरस की वजह से तीन महीनों तक क्रिकेट रुका रहा, लेकिन जब उसकी वापसी हुई तो हर कोई देखता रह गया। कोरोना के बीच पहली इंटरनेशनल सीरीज में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड (West Indies beat England) को उसी के घर पर पहले टेस्ट मैच में हरा दिया।

वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 4 विकेट से मात दी व इस रोमांचक मुकाबले ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। इस जीत के बाद वेस्टइंडीज में जश्न का माहौल है, वहीं इंग्लैंड में पराजय के बाद हाहाकार मच गया है। इंग्लैंड के खिलाड़ियों व उनकी प्रतिभा पर प्रश्न चिह्न लगने प्रारम्भ हो गए हैं।बटलर का टेस्ट करियर खतरे में है! इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डेरेन गॉफ (Darren Gough) का मानना है कि लय हासिल करने की प्रयास कर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर वेस्टइंडीज के विरूद्ध बाकी बचे दो मैचों में अगर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके तो टीम में उनकी स्थान खतरे में है। बटलर पिछली 12 पारियों में अर्धशतक लगाने में नाकाम रहे हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के विरूद्ध पहले टेस्ट में जर्मेन ब्लैकवुड का कैच टपका दिया था। ब्लैकवुड ने 95 रन की पारी खेल वेस्टइंडीज को चार विकेट से जीत दिला दी थी।इंग्लैंड के लिए 58 टेस्ट में 229 विकेट लेने वाले गॉफ ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, 'मेरा मानना है कि बटलर के पास अपने करियर को बचाने के लिए दो व टेस्ट मैच हैं। ' गॉफ ने कहा, 'वह एक शानदार प्रतिभा है, बहुत सारे बच्चे उस से प्रेरणा लेते हैं। उसके पास हर तरह का शॉट है। टेस्ट क्रिकेट में हालांकि आपको जल्दी आउट होने से बचना होता है व वह ऐसा नहीं कर पा रहे हैं। ''ब्रॉड को टीम में होना चाहिए' गॉफ ने बोला कि इंग्लैंड को स्टुअर्ड ब्रॉड व क्रिस वोक्स को टीम में शामिल करना चाहिए जिन्हें कार्यवाहक कैप्टन बेन स्टोक्स ने नजरअंदाज किया था। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है ब्रॉड टीम में होंगे. मैं वुड व एंडरसन को विश्राम देकर ओल्ड ट्रैफर्ड में ब्रॉड व वोक्स के साथ जाना पसंद करूंगा। ' उन्होंने कहा, 'एक के बाद एक लगातार टेस्ट मैच है, ऐसे में आप रोटेशन नीति अपनाकर तीसरे मैच में एंडरसन व वुड्स को वापस ला सकते हैं। 'इंग्लैंड की बल्लेबाजी सिरदर्द: हुसैन इंग्लैंड के पूर्व कैप्टन नासिर हुसैन ने बोला कि वेस्टइंडीज के विरूद्ध पहले टेस्ट मैच में कार्यवाहक कैप्टन बेन स्टोक्स के निर्णय पर सवाल उठाने के बाद भी टीम के लिए बल्लेबाजी 'सिरदर्द' बनी हुई है। हुसैन ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, 'ब्रॉड के मामले या टॉस जीत कर बल्लेबाजी के निर्णय पर ध्यान नहीं भटकाइये। इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 204 रन पर आउट हो गयी। यह अब भी उनकी लिए सिरदर्द की तरह है। ' उन्होंने कहा, 'टीम ने दक्षिण अफ्रीका में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन यहां इंग्लैंड में ड्यूक गेंद से वह पारी की आरंभ में लड़खड़ा गये व रूट की गैरमौजूदगी में यह किसी बुरे सपने की तरह था। इंग्लैंड के लिए यह अब भी अहम मुद्दा है। '

अन्य समाचार