दो सेल्फी कैमरे वाला Vivo का ये धांसू फ़ोन हुआ 4000 रुपये तक सस्ता

हैंडसेट निर्माता कंपनी Vivo ने दो महीने पहले भारत में लॉन्च किए अपने वीवो वी19 की कीमत में कटौती कर दी है। कौन सा वेरिएंट कितना सस्ता हुआ आज हम आपको इस विषय में जानकारी देंगे। वीवो वी19 के 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 27,990 रुपये के बजाय अब 24,990 रुपये और इस Vivo Phone के 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 31,990 रुपये के बजाय 27,990 रुपये में बेचा जाएगा। इसका मतलब 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 3000 रुपये तो वहीं 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 4000 रुपये सस्ता हुआ है।

डुअल-सिम (नैनो) वाले वीवो वी19 में 6.44 इंच फुल-एचडी+ (1080×2400 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। 4,500mAh की बैटरी फोन में जान फूंकने का काम करती है, यह 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित फनटच ओएस10 पर काम करता है।

फोन के पिछले हिस्से में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.79 है। साथ में 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 है। 2MP मैक्रो कैमरा सेंसर और 2MP कैमरा सेंसर शामिल है।
रियर कैमरा सुपर नाइट मोड, अल्ट्रा स्टेबल वीडियो, सुपर मैक्रो और बोकेह पोर्ट्रेट जैसे फीचर्स से लैस है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वीवो वी19 के फ्रंट पैनल पर दो कैमरा सेंसर दिए गए हैं, 32MP प्राइमरी कैमरा सेंसर और 8MP का सेकेंडरी कैमरा सेंसर है।

फ्रंट कैमरा सुपर नाइट सेल्फी, सुपर वाइड-एंगल सेल्फी, अल्ट्रा स्टेबल वीडियो फीचर्स के साथ आता है। Vivo V19 की लंबाई-चौड़ाई159.64×75.04×8.5 मिलीमीटर और वजन 186.5 ग्राम है।

अन्य समाचार