ENG vs WI, 3rd Test: स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट करियर में झटके 500 विकेट, क्रिकेट इतिहास के चौथे तेज गेंदबाज बने

England vs West Indies, 3rd Test, Day 5: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने टेस्ट करियर के 500 विकेट पूरे कर लिए हैं। ब्रॉड ऐसा करने वाले क्रिकेट इतिहास के चौथे तेज गेंदबाज हैं। ब्रॉड ने ये वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में ये कारनामा किया, जब उन्होंने 13.3 ओवर में क्रैग ब्रैथवेट को पगबाधा आउट किया।

मुथैया मुरलीधरन टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। मुरलीधरन ने अपने करियर में 800 शिकार किए। स्टुअर्ट ब्रॉड इस लिस्ट में 7वें पायदान पर हैं।
टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले:
800 मुथैया मुरलीधरन708 शेन वॉर्न619 अनिल कुंबले589 जेम्स एंडरसन 563 ग्लेन मैक्क्ग्रा519 कर्टनी वॉल्श500 स्टुअर्ट ब्रॉड
स्टुअर्ट ब्रॉड 140वें मैच में अपना 500वां टेस्ट शिकार कर सके। वहीं पूर्व श्रीलंकाई स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने 87 टेस्ट मुकाबलों में ये कारनामा किया था। ब्रॉड के हमवतन जेम्स एंडरसन को इसके लिए 129 मैच खेलने पड़े थे।
इतने मैचों में गेंदबाजों ने पूरे किए 500 टेस्ट विकेट:
87 मुथैया मुरलीधरन105 अनिल कुंबले108 शेन वॉर्न110 ग्लेन मैकग्रा129 कर्टनी वॉल्श / जेम्स एंडरसन140 स्टुअर्ट ब्रॉड
स्टुअर्ट ब्रॉड को 500 टेस्ट विकेट पूरा करने में 28,430 गेंदों की जरूरत पड़ी। इस मामले में ग्लेन मैकग्रा नंबर-1 हैं, जिन्होंने महज 25,528 गेंदों में 500वां टेस्ट शिकार किया था।
500 विकेट के लिए लगी इतनी गेंदें:
25528 ग्लेन मैकग्रा28150 जेम्स एंडरसन28430 स्टुअर्ट ब्रॉड28833 कर्टनी वॉल्श29511 मुथैया मुरलीधरन30200 शेन वॉर्न32959 अनिल कुंबले
इंग्लैंड की ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड ने तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 14 ओवर में महज 31 रन देकर 6 विकेट झटके। वहीं वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में 3 विकेट ब्रॉड के ही खाते में गए हैं। ब्रॉड इस सीरीज में अब तक सिर्फ 2 ही मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 15 शिकार कर लिए हैं।
पहले टेस्ट से ड्रॉप होने पर ब्रॉड ने जताई थी नाराजगी
टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज ब्रॉड ने पहले टेस्ट में खुद को अंतिम 11 में शामिल नहीं करने पर नाराजगी जतायी थी। दूसरे टेस्ट में उनकी वापसी हुई और उन्होंने छह विकेट चटकाकर श्रृंखला में टीम की वापसी करने में अहम भूमिका निभाई।
आथर्टन ने कहा, ''एजियास बाउल में खेले गये पहले टेस्ट से बाहर होने के बाद उसने काफी कुछ कहा था लेकिन उसने अपने प्रदर्शन से खुद को साबित किया। जब आप इस मैच में उसकी गेंदबाजी करने के तरीके को देखेंगे तो लगेगा कि हर गेंद पर विकेट मिलने वाला है।''

अन्य समाचार