आप घर बैठे ऑनलाइन बदल सकते हैं अपने आधार कार्ड में पता, यहां जानें पूरा प्रोसेस

आधार कार्ड कई सरकारी व निजी कार्यों में इसका उपयोग होता है. आधार कार्ड धारक को कई बार अपने Aadhaar में नए नंबर और पते को अपडेट करनी की जरूरत होती है. इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने कार्ड धारकों को पता अपडेट करने के लिए बेहद आसान सुविधा प्रदान की है.

इस संबंध में UIDAI ने ट्वीट कर लिखा, ''आप आसानी से आधार में अपना पता ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं. लॉगिन करने के लिए आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा. आपको अपने एड्रेस प्रूफ की एक कलर फोटो स्केन कर देनी होगी. सेवा का उपयोग कैसे करें ये वीडियो के जरिए देखें.'' तो चलिए जानते हैं कैसे आप आसान तरीके से घर बैठे आधार कार्ड ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं.''
ऐसे ऑनलाइन चेंज करें आधार कार्ड में अपना एड्रेस सबसे पहले कार्डधारक को UIDAI की वेबसाइट ऑफिशियल वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा. इसके बाद कार्डधारक को My Adhaar वाला टैब मिलेगा. ड्रॉपडाउन के दूसरे टैब Udate Your Aadhaar में जाकर उसके ड्रॉपडाउन में तीसरा ऑप्शन Update your address online पर क्लिक करना होगा. क्लिक करने के बाद नया पेज ओपन होगा. यहां आपको Proceed to Update Address पर क्लिक करना होगा. फिर नया पेज ओपन होगा. अपना आधार नंबर, कैप्चा वेरिफिकेशन डालकर नीचे Send OTP पर क्लिक कर दें. इसके बाद आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा. ओटीपी को दर्ज करें और लॉग-इन पर क्लिक करें. अब आपको Update address via address proof का ऑप्शन नजर आएगा. इसे सलेक्ट कर अपना नया एड्रेस दर्ज करें.
डॉक्यूमेंट करने होंगे अपलोड आपको डॉक्यूटमेंट की कलर फोटो मोबाइल के जरिए लेकर या स्केन कर अपलोड करनी होगी. इसके बाद आपको आगे का प्रोसेस पूरा करना होगा. आधार अपडेट करने के आवेदन का वेरिफिकेशन होगा. इसके बाद आपका आधार कार्ड पर नया पता अपडेट हो जाएगा.

आईटीसी के हाथों बिक गई मसाला बनाने वाली कंपनी सनराइज फूड्स, 2150 करोड़ रुपये में हुआ सौदा
आरबीआई ने खड़े किए हाथ, कहा- इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं के लिए पैसे नहीं, दूसरी जगहों से करें इंतजाम

अन्य समाचार